कानून व्यवस्था
CRIME; माना एयरपोर्ट पर 67 लाख रुपये की कीमत के सोने के पेस्ट के साथ यात्री गिरफ्तार, शारजाह से पहुंचा था
रायपुर, राजधानी रायपुर से बड़ी खबर आ रही है। रायपुर के स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोने के पेस्ट के साथ एक यात्री गिरफ्तार को किया गया है। डीआरआई की टीम ने रायपुर एयरपोर्ट पर यात्री को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि यात्री शारजाह से लखनऊ होते हुए सोने का पेस्ट लेकर रायपुर एयरपोर्ट पहुंचा।
खबरों के अनुसार यात्री इंडिगो के विमान से शारजाह से वाया लखनऊ रायपुर जाने वाली फ्लाइट से सफर कर रहा था। यात्री के कब्जे से 1 किलो 160 ग्राम सोने का पेस्ट जब्त किया गया है। जब्त सोने की कीमत करीब 67 लाख से अधिक बताई जा रही है। डीआरआई रायपुर अब तक सात सोने के तस्करों को गिरफ्तार कर करीब 11 किलो सोना जब्त कर चुकी है। गिरफ्तार यात्री से पूछताछ जारी है।