Crime; सड़क हादसे के आरोपी के फरार होने पर पीड़ितों ने पुलिस वालों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
रायपुर, राजधानी रायपुर में पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। खबरों के अनुसार आरक्षक नवीन निर्मलकर और हुलास साहू के साथ मारपीट हुई है। इस घटना के बाद गोबरा नवापारा थाना में बदमाशों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है।
दरअसल, दो वाहनों की टक्कर की सूचना मिलने पर ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी ग्राम सेमरा पहुंचे थे। पुलिसकर्मी घायल को पुलिस वाहन में बैठाकर उपचार के लिए ले जा रहे थे। इसी बीच शराब के नशे में धुत आरोपियों ने पुलिसकर्मियों से उलझ पड़े और उनके साथ बदसलूकी करने लगे। इतना ही नहीं बदमाशों ने घायल को पुलिस वाहन से जबरदस्ती नीचे उतार दिया।बदमाशों ने जवानों से पहले आरोपी ड्राइवर की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। इस बात को लेकर नशे में धुत आरोपी एनु साहू, गणपत साहू, राधेश्याम साहू ने पुलिसकर्मियों से मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं बदमाशों ने पुलिसकर्मियों की वर्दी भी फाड़ दी। इस घटना के बाद गोबरा नवापारा थाना में बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।