CRIME; सीएसईबी कालोनी के बंद आवास में मिला पत्रकार की पत्नी का शव, अकेली रहती थी वह
बिलासपुर, कोरबा शहर के सीएसईबी कोरबा पूर्व के विभागीय आवासीय परिसर के एक मकान में महिला का शव मिला। उनकी शिनाख्त छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार रहे विश्वेश्वर शर्मा की पत्नी जानकी शर्मा के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि जानकी शर्मा क्वार्टर नंबर 569 में अकेले निवासरत थी। कल शाम को उन्हें कालोनी में घूमते हुए देखा गया था।
गुरूवार की सुबह काफी देर तक जब उनके घर का दरवाजा नहीं खुला, तो पड़ोसियों को संदेह हुआ और उन्होंने इसकी जानकारी सिविल लाइन थाना रामपुर पुलिस को दी। स्थल पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ अंदर प्रवेश किया, तो जानकी शर्मा का शव दिखाई दिया। पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकी शर्मा की मृत्यु क्यों और कैसे हुई। यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस का कहना है कि मृतका के स्वजनों को सूचित कर दिया गया है। उनके बयान व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी। तदुपरांत आगे कार्रवाई की जाएगी।