Games

IPL 2025; आईपीएल को दोबारा शुरू करने की योजना, आज हो सकता है फैसला

आज बैठक

नईदिल्ली, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 जल्द ही फिर से शुरू हो सकता है. रिपोर्ट्स के अनुसार बाकी मैचों का शेड्यूल रविवार को जारी किया जा सकता है क्योंकि भारत और पाकिस्तान ने संघर्षविराम पर सहमति जताई है. हालांकि इसे पाकिस्तान ने कुछ ही घंटों में तोड़ दिया था.

बीसीसीआई के एक सूत्र के अनुसार ने उम्मीद जताई है कि धर्मशाला को छोड़कर बाकी सभी स्थानों पर क्रू को वहीं रहने के लिए कहा गया है. टीमों के सामने सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक विदेशी खिलाड़ियों को वापस खेलने के लिए मनाना है.

आईपीएल क्यों हुआ सस्पेंड?

बीसीसीआई को शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को सस्पेंड करने के लिए मजबूर होना पड़ा. यह फैसला भारत-पाकिस्तान सीमा विवाद के बढ़ते तनाव के कारण लिया गया. पहलगाम आतंकी हमले और भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद एक बड़े युद्ध में बदलने की आशंका थी.

आईपीएल गवर्निंग काउंसिल रविवार को बैठक

बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने शनिवार को कहा कि बोर्ड के अधिकारी और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल रविवार को बैठक करेंगे. इस बैठक में भारत और पाकिस्तान के बीच तत्काल युद्धविराम की घोषणा के बाद स्थगित किए गए टी20 लीग को पूरा करने के लिए नए शेड्यूल पर चर्चा की जाएगी.

शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य कार्रवाइयों को रोकने पर सहमति बनने के कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तान ने इसका उल्लंघन किया. नई दिल्ली ने इस्लामाबाद पर इसे तोड़ने का आरोप लगाया. अब जबकि पाकिस्तान की सेना अपनी हरकत से बाज नहीं आ रही तो अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं मिली है कि आईपीएल अगले हफ्ते फिर से शुरू होगा या नहीं.

तीन जगह पर हो सकते हैं मुकाबले

क्रिकइंफो की रिपोर्ट में बताया गया है कि BCCI ने बचे हुए आईपीएल मुकाबलों को तीन जगह पर कराने की योजना बना रही है. बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद को इसके लिए चुना है. आईपीएल 2025 के ग्रुप स्टेज के 12 मैच बचे हैं. इन मुकाबलों के बाद 4 नॉकआउट मैच खेले जाएंगे. उम्मीद के मुताबिक अगले हफ्ते से इसे दोबारा से शुरू कराया जा सकता है. टाइम्स ऑफ इंडिया ने 15 या 16 मई से आईपीएल शुरू कराने की जानकारी साझा की थी.

धर्मशाला में खेले जा रहे मैच को बीच में ही रोका गया था

बीसीसीआई ने 8 मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला में खेले जा रहे मैच को बीच में ही रोकने का फैसला लिया था. पंजाब की बल्लेबाजी के दौरान 10.1 ओवर के बाद मैच नहीं खेला गया. आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने खुद मैदान पर आकर मैच को रद्द किए जाने की जानकारी दी थी. दोनों टीम के खिलाड़ियों को बंदे भारत ट्रेन से दिल्ली भेजा गया था.

Related Articles

Back to top button