राज्यशासन

TIHAR;नगरीय क्षेत्रों में सीमांकन की शिकायत, ग्राम पंचायतों में आवास की मांग

निरीक्षण

रायपुर\बिलासपुर, सुशासन तिहार 2025 के तहत पहले दिन संभागीय आयुक्त बिलासपुर महादेव कावरे द्वारा जिला मुंगेली के नगर पालिका और ग्राम पंचायत गीधा में आवेदन लेने की व्यवस्था का निरीक्षण किया गया । साथ में कलेक्टर मुंगेली राहुल देव, पुलिस अधीक्षक मुंगेली भोजराम पटेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रभाकर पांडे , एसडीएम ज्योति पटेल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे ।

नगरीय क्षेत्र में जहाँ सीमांकन हेतु शिकायत आई वहीं ग्राम पंचायत में आवास की मांग आई है । कमिश्नर ने उपस्थित कलेक्टर को शिकायत पर कार्यवाही करने कहा है। इस दौरान प्राप्त आवेदन ऑनलाइन भी किए जाएँगे । आवेदन की अंतिम तिथि ११ अप्रैल है । ५ मई से ३१ मई तक शिविर लगाकर निराकरण की स्थिति से अवगत कराया जाएगा । कलेक्टर-एसएसपी ने किया निरीक्षण, आवेदकों से उनकी समस्याओं पर की चर्चा
इसी क्रम में कल रायपुर जिले के नगरीय निकायों, पंचायतों और ग्रामीण क्षेत्रों में समाधान पेटियों के माध्यम से आमजनों के शिकायत प्राप्त किए गए। राजधानी में कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह, एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह और नगर निगम आयुक्त विश्वदीप ने विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया। उन्होंने रायपुर नगर निगम के सभी 10 जोन के अंतर्गत विभिन्न वार्डों की समीक्षा की और आवेदकों से चर्चा कर उनकी मांग और समस्याओं को सुना।

उल्लेखनीय है कि सुशासन तिहार प्रदेशभर में 8 अप्रैल से 31 मई तक 3 चरणों में आयोजित किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायतों और नगरीय क्षेत्रों में वार्डवार समाधान पेटी रखी गई है, जिसमें आम जनता अपनी समस्या संबंधी आवेदन डाल सकेंगे। साथ ही यह आवेदन ऑनलाईन पोर्टल sushasantihar.cg.nic.in के माध्यम से भी किये जा सकेेंगे।

Related Articles

Back to top button