Gen-Z ने अब इस देश को बनाया निशाना, तख्तापलट का खतरा… राष्ट्रपति बंकर में छिपे या विदेश भागे?

नईदिल्ली, भारत से 2000 किमी की दूरी पर मेडागास्कर में बवाल मच गया है. स्थिति ये है कि राष्ट्रपति एक सीक्रेट बंकर में छिप गए हैं. वहीं कई अपुष्ट खबरों में कहा गया है कि राष्ट्रपति संभवतः देश छोड़कर भाग गए हैं. राष्ट्रपति एंड्री राजोएलिना (Andry Rajoelina) ने सोमवार को पहली बार जनता को संबोधित करते हुए कहा कि वे ‘सुरक्षित स्थान पर हैं’ और उनकी जान पर खतरा है.
राष्ट्रपति ने खुलासा किया कि 25 सितंबर से उनके खिलाफ हत्या और तख्तापलट की साजिशें रची जा रही हैं, जिनमें कुछ सैन्य अधिकारी और नेता शामिल हैं. भारत का इसे पड़ोसी देश कहा जा सकता है. क्योंकि अगर भारत के केरल और मेडागास्कर के बीच सीधी लाइन खींची जाए तो सिर्फ हिंद महासागर रहता है.

51 वर्षीय राजोएलिना ने अपने संदेश में कहा कि वह संविधान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं और पद छोड़ने का कोई इरादा नहीं रखते. हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि वे फिलहाल किस जगह पर हैं. यह बयान ऐसे वक्त आया जब देश की राजधानी अंतानानारिवो (Antananarivo) में सेना के एक बागी गुट और युवाओं की ओर से नेतृत्व किए जा रहे विरोध प्रदर्शनों ने सरकार की नींव हिला दी है. ये प्रदर्शन शुरू में बिजली और पानी की किल्लत को लेकर हुए थे, लेकिन अब यह आंदोलन राष्ट्रपति के इस्तीफे की मांग में बदल चुका है. प्रदर्शनकारियों में ‘जेन-जी’ की बड़ी संख्या है, जो लंबे समय से बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई से नाराज है.
सेना नहीं चलाएगी गोली
इस बीच, सेना की CAPSAT यूनिट, जो 2009 के तख्तापलट में अहम भूमिका निभा चुकी थी, ने कहा कि वे ‘प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने के आदेश नहीं मानेंगे.’ कुछ अधिकारियों ने भी स्वीकार किया कि उन्होंने शुरुआती दिनों में ‘अनुचित बल का प्रयोग’ किया. संयुक्त राष्ट्र (UN) के अनुसार, अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें कुछ की जान सुरक्षा बलों की कार्रवाई में गई और कुछ अपराधी भीड़ और लूटपाट के कारण मारे गए. लेकिन राष्ट्रपति राजोएलिना ने कहा कि ‘सिर्फ 12 मौतों की पुष्टि हुई है, जिनमें सभी लुटेरे थे.’