
रायपुर, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में अभनपुर से राजिम के बीच नवनिर्मित ब्राडगेज लाइन में 13 फरवरी 2025 से परीक्षण एवं निरीक्षण किया जा रहा है। समस्त जन-सामान्य रेलवे लाईन से पर्याप्त दूरी बनाकर रखें सावधान रहें।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि, अभनपुर से राजिम के बीच नवनिर्मित ब्राडगेज रेलवे लाईन के ऊपर ट्रायल चालू हो गया है तथा हाई स्पीड ट्रेन 13 फरवरी 2025 से परीक्षण एवं निरीक्षण के उद्देश्य से चलना शुरू हो जाएगी।
अतः समस्त जन-सामान्य को सूचित किया जाता है कि रेलवे लाईन से पर्याप्त दूरी बनाकर रखें। सभी समपार फाटक को सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा ट्रेन न होने पर ही पार करें। किसी भी व्यक्ति को प्लेटफार्म में टहलना, अनाधिकृत रूप से लाईन पार करना, लाईन के ऊपर बैठना, पशुओं को लाईन के पास चराने से मना किया जाता है।उपरोक्त आदेश की अवहेलना के कारण दुर्घटना हो सकती है और रेलवे एक्ट के तहत संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।