Travel

RAILWAY; रायपुर-जबलपुर के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस शुरु , पर्यटन को मिलेगी नई दिशा

0 कान्हा राष्ट्रीय उद्यान, भेड़ाघाट और धुआंधार जलप्रपात जैसे पर्यटन स्थलों तक यात्रियों की पहुंच आसान

रायपुर, रायपुर और जबलपुर के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन सेवा 3 अगस्त से शुरू होगी. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रविवार सुबह रायपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 7 (दुर्ग छोर से) से रायपुर-जबलपुर नई एक्सप्रेस ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर केंद्रीय रेल, सूचना व प्रसारण और इलेक्ट्रॉनिकी व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से), छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक पुरंद्र मिश्रा,दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश, आरपीएफ आईजी मुन्नवर खुर्शीद व मंडल रेल प्रबंधक दयानंद मौजूद थे।

यह एक्सप्रेस ट्रेन छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश तीन राज्यों को जोड़ेगी तथा रायपुर, गोंदिया और जबलपुर के बीच तेज और वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध कराएगी. इससे यात्रियों को एक नई, तेज व सुगम सुविधा मिलेगी. रेलवे प्रशासन ने रायपुर-जबलपुर के बीच चलने वाली नई ट्रेन की समय-सारणी जारी कर दी है. यह ट्रेन प्रतिदिन चलेगी. रायपुर-जबलपुर-रायपुर के बीच चलने वाली नियमित इंटरसिटी एक्सप्रेस में कुल 15 कोच होंगे. इनमें 1 पावर कार, 1 एसएलआरडी, 8 सामान्य श्रेणी के कोच, 4 चेयर कार तथा 1 एसी चेयर कार शामिल हैं.

यह नई ट्रेन सेवा न केवल यात्रियों को सुगम आवागमन की सुविधा प्रदान करेगी, बल्कि क्षेत्रीय सामाजिक व आर्थिक गतिविधियों को भी गति देगी. यह सेवा व्यापारियों, विद्यार्थियों, पर्यटकों और दैनिक यात्रियों के लिए विशेष रूप से लाभकारी होगी. रायपुर, डोंगरगढ़, बालाघाट, नैनपुर और जबलपुर जैसे शहर सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और प्राकृतिक धरोहरों से समृद्ध हैं.

इस नई रेलसेवा से नंदनवन जूलॉजिकल पार्क, मां बम्लेश्वरी मंदिर, कान्हा राष्ट्रीय उद्यान, भेड़ाघाट और धुआंधार जलप्रपात जैसे पर्यटन स्थलों तक यात्रियों की पहुंच और भी आसान होगी. इससे न केवल पर्यटन को नई दिशा मिलेगी, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा.

7 घंटे 50 मिनट की रेलयात्रा

जबलपुर-रायपुर (गाड़ी संख्या 11702) जबलपुर से सुबह 6 बजे रवाना होगी. मदनमहल 6:10 बजे पहुंचेगी. इसके बाद कच्चपुरा 6:25 बजे, नैनपुर 7:55 बजे, बालाघाट 9:22 बजे, गोंदिया 10:10 बजे, डोंगरगढ़ 11:33 बजे, राजनांदगांव 11:58 बजे, दुर्ग दोपहर 1 बजे और फिर रायपुर 1:50 बजे पहुंचेगी.

रायपुर-जबलपुर (गाड़ी संख्या 11701) ट्रेन रायपुर से दोपहर 2:45 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन दुर्ग 3:22 बजे, राजनांदगांव 3:48 बजे, डोंगरगढ़ 4:13 बजे, गोंदिया 3:50 बजे, बालाघाट 6:50 बजे, नैनपुर 8:15 बजे, कछपुरा 10:10 बजे, मदनमहल 10:32 बजे और जबलपुर 10:45 बजे पहुंचेगी. जबलपुर-रायपुर ट्रेन 7 घंटे 50 मिनट में रायपुर पहुंचेगी. जबकि रायपुर-जबलपुर ट्रेन 8 घंटे में जबलपुर पहुंचेगी.

Related Articles

Back to top button