राजनीति
ED; सीएम केजरीवाल को 6 दिन की ईडी रिमांड, 28 मार्च को दोपहर 2 बजे कोर्ट में पेशी
नई दिल्ली, एजेंसी, आखिरकार दिल्ली शराब नीति कांड में मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के सबसे बड़े नेता अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार कर ही लिया। केजरीवाल को पूरी रात ईडी दफ्तर के लॉकअप में रखा गया। केजरीवाल को घर से बुलाकर खाना दिया गया। उन्हें कंबल और दवाएं दी गईं। हालांकि मुख्यमंत्री पूरी रात सो नहीं पाए और बेचैन रहे। गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी प्रदर्शन कर रही है।
कोर्ट ने केजरीवाल को 6 दिन की हिरासत में भेजा
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोर्ट ने 6 दिन तक ईडी की हिरासत में भेज दिया गया है। अब केजरीवाल 28 मार्च को दोपहर 2 बजे कोर्ट के सामने पेश होंगे।
ईडी ने केजरीवाल को बताया किंगपिन
- कोर्ट में ईडी ने केजरीवाल को किंगपिन बताया है।
- जांच में सामने आया है कि हवाला के जरिये 45 करोड़ रुपये गोवा भेजे गए थे।
- 100 करोड़ की रिश्वत देकर दक्षिण लॉबी को करीब 590 से 600 करोड़ का फायदा हुआ, यह भी अपराध का हिस्सा है।
- यह नोट करने की बात है कि बड़ी मात्रा में रिश्वत के लिए कैश का इस्तेमाल हुआ है। ईडी ने दस दिन का रिमांड मांगा
- केजरीवाल के खिलाफ राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई जारी है। ईडी ने 10 दिन की रिमांड मांगी है।
- ईडी ने कोर्ट में बताया, आरोपित केजरीवाल की मेडिकल जांच दो बार कराई गई है और पीएमएलए कानून को फॉलो किया गया है।
- ईडी ने कहा, 9 बजे केजरीवाल को गिरफ्तारी का आधार बताया गया है। गिरफ्तारी का पंचनामा भी अदालत में पेश किया गया है। केजरीवाल के घर हुई तलाशी और गिरफ्तारी की फाइल भी अदालत में पेश की गई।
- केजरीवाल को गिरफ्तारी के 24 घंटे के अंदर कोर्ट में पेश किया गया।
- ईडी ने कहा, नई आबकारी नीति मामले में केजरीवाल मुख्य साजिशकर्ता में शामिल रहे हैं और इसके जरिये रिश्वत ली गई। रिश्वत की रकम का इस्तेमाल गोवा चुनाव में भी किया गया। केजरीवाल आबकारी नीति बनाई में अहम भूमिका निभाई थी