जिला प्रशासन

DOG; अब तक 4,379 आवारा श्वानों का बधियाकरण एवं एंटी रेबिस टीकाकरण

0 जिले में पशु जन्म नियंत्रण कार्यक्रम का प्रभावी क्रियान्वयन

रायपुर, जिले में पशु जन्म नियंत्रण कार्यक्रम का प्रभावी एवं सतत क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत आवारा श्वानों का बंधियाकरण (नसबंदी) एवं एंटी रेबिस टीकाकरण किया जा रहा है, जिससे श्वानों की संख्या पर नियंत्रण के साथ-साथ जनस्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

वर्तमान वित्तीय वर्ष में पशु जन्म नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत अप्रैल माह से अब तक जिले में कुल 4379 श्वानों की नसबंदी की जा चुकी है। इनमें नगर निगम के एबीसी सेंटर द्वारा 3604 तथा शासकीय पशु चिकित्सालयों द्वारा 775 श्वानों की नसबंदी की गई है। इस पहल से श्वानों की जन्म दर में अपेक्षित नियंत्रण देखा जा रहा है। शासन द्वारा पशु जन्म नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत आम नागरिकों की सुविधा हेतु डॉग से संबंधित सूचना अथवा शिकायत दर्ज कराने के लिए हेल्पलाइन नंबर निदान 1100 जारी किया गया है। नागरिक इस नंबर पर संपर्क कर अपनी शिकायत अथवा सूचना दर्ज करा सकते हैं।

आयुक्त नगर निगम श्री विश्वदीप के मार्गदर्शन में नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों से घुमन्तु श्वानों को निगम के डॉग कैचर दल द्वारा पकड़कर नगर निगम के एनिमल बर्थ कंट्रोल (ABC) सेंटर, बैरनबाजार लाया जाता है। यहां प्रशिक्षित चिकित्सकों द्वारा श्वानों की नसबंदी के साथ-साथ एंटी रेबिस का टीकाकरण किया जा रहा है। इस विशेष कार्य के लिए दो चिकित्सकों की तैनाती की गई है। नसबंदी उपरांत 3 से 4 दिवस तक पोस्ट ऑपरेटिव केयर के बाद श्वानों को उसी स्थान पर सुरक्षित रूप से छोड़ा जाता है, जहां से उन्हें पकड़ा गया था। इसी क्रम में नगर निगम बिरगांव में भी एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है, जिसके पूर्ण होने के पश्चात् क्षेत्र में पशु जन्म नियंत्रण कार्य को और अधिक गति मिलेगी। इसके अतिरिक्त पशु चिकित्सा सेवाएं के संयुक्त संचालक डॉ. शंकर लाल उइके के मार्गदर्शन में शासकीय पशु चिकित्सालय बैरनबाजार एवं भांठागांव में विभिन्न पशु प्रेमियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं (NGO) के सहयोग से श्वानों की नसबंदी एवं एंटी रेबिस टीकाकरण किया जा रहा है। पशु प्रेमियों द्वारा श्वानों को इन चिकित्सालयों में लाकर नसबंदी कराई जा रही है।

Related Articles

Back to top button