विधानसभा
ELECTION; छत्तीसगढ़ में तीसरे मोर्चे का सूपड़ा साफ, भाजपा को 54 तो कांग्रेस को 35 सीटों पर मिली जीत
रायपुर, छत्तीसगढ़ विधानसभा के 90 सीटों के लिए आज मतगणना हो रही है. इस बार प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) का सूपड़ा साफ हो गया है. वहीं भाजपा ने 54 और कांग्रेस ने 35 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं पाली तानाखार सीट से गोडवाना गणतंत्र पार्टी को जीत मिली है. इस बार 90 विधानसभा सीटों में से 19 सीटों पर भाजपा-कांग्रेस के महिला प्रत्याशियों ने बाजी मारी है.
जानिए किस पार्टी को कितना प्रतिशत वोट मिला
AAAP – 0.93%
BJP – 46.31%
BSP – 2.02%
CPI – 0.41%
CPI(M) – 0.04%
INC – 42.17%
JCCJ – 1.25%
LJP – 0.00%
LJPRV – 0.01%
NOTA – 1.28%
SP – 0.04%
Other – 5.54%