ELECTION; राहुल की गारंटियों को जन जन तक पहुंचाएंगे कांग्रेस के युवा,छात्रों को जोडने स्कूल- कालेज जाएंगे
रायपुर, रायपुर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने गांधी मैदान स्थित राजीव भवन में युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई की अहम बैठक ली इस बैठक में युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई के रायपुर लोकसभा के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के सभी पदाधिकारी इस अहम बैठक में उपस्थित थे I इस कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा एवं NSUI प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे द्वारा की गई बैठक में आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर यूथ कांग्रेस एवं NSUI की क्या भूमिका रहेगी , उसको लेकर विस्तृत चर्चा की गई एवं आने वाले समय में युवा कांग्रेस और NSUI को एक बड़ी जिम्मेदारी रायपुर लोकसभा में दी जाएगी।
आज बैठक में सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर संकल्प लिया कि इस चुनाव को युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई राहुल गांधी के सभी गारंटियों को रायपुर लोकसभा के घर.घर तक पहुंचाने का कार्य करेगी एवं महाविद्यालय ,विश्वविद्यालय और कोचिंग सेंटर में जाकर रायपुर लोकसभा प्रत्याशी का प्रचार प्रसार करेगी।
लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई को संबोधन में कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में सबसे बड़ी भूमिका आप ही दोनों दल की होने वाली है। मैं भी आप ही के बीच से निकलकर आज लोकसभा का प्रत्याशी बना हूं आने वाले समय में आप में से कोई विधानसभा और लोकसभा का प्रत्याशी बनेगा। इसी सोच के साथ हमें लोकसभा चुनाव में कार्य करना है। आप सभी को घर.घर जाकर हमारा शीर्ष नेतृत्व ने जो गारंटी दिया है ।उन गारंटी को घर.घर तक पहुंचाने का कार्य आप सभी को करना है। स्कूल, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय में जाकर आप सभी को युवाओं को जोड़ने का प्रयास करना है। मैं पूरा भरोसा करता हूं कि यदि यूथ कांग्रेस और NSUI दमखम के साथ इस चुनाव को लड़ेगी तो हमें कोई पराजित नहीं कर सकता। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी इस चुनाव को पैसे और पूरे सरकार के तंत्र से लड़ेंगे, पर हम सभी को उसका जवाब मेहनत से देना है। हमें आज ही से अपने क्षेत्र में लोकसभा चुनाव का कार्य चालू करना है एवं हमें सोशल मीडिया में भी बड़े पैमाने पर अपनी बात रखनी है और उनके झूठे प्रचारकों का पर्दाफाश करना है।
प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा कि आज रायपुर लोकसभा के प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने समय निकालकर युवा कांग्रेस की अहम बैठक बुलाई है । इस बैठक में रायपुर लोकसभा के अंतर्गत सभी पदाधिकारी बैठक में उपस्थित हुए एवं यह संकल्पित किया कि आने वाले लोकसभा चुनाव में युवा कांग्रेस घर.घर जाकर राहुल गांधी की गारंटियों का एवं हमारे प्रत्याशी विकास उपाध्याय का पूरी ताकत के साथ प्रचार करेंगी।