ENCOUNTER; अबूझमाड़ में 8-8 लाख रुपये के इनामी 6 नक्सलियों समेत आठ ढेर, महिला कमांडों के शौर्य से नक्सली दहशत में
जगदलपुर, बस्तर के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के कुतुल-फरसबेड़ा और कोड़तामेटा के जंगल में शनिवार को नक्सलियों से हुए मुठभेड़ में सुरक्षा बल ने 48 लाख रुपये के इनामी सहित आठ हथियारबंद व वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया है। इनमें से छह नक्सली पर आठ-आठ लाख रुपये सहित 48 लाख रुपये का इनाम घोषित था। दो नक्सलियों की पहचान नहीं हो सकी है। इस अभियान को पूरा करने सुरक्षा बल पांच दिन तक अबूझमाड़ के नक्सलियों के इलाके में प्रवेश किया था। इसमें महिला कमांडों की विशेष भूमिका होने की बात बताई जा रही है।
अभियान की सफलता के बाद रविवार को नारायणपुर में आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि नारायणपुर पुलिस द्वारा संचालित नक्सल विरोधी ‘नक्सलवाद से माड़ को बचाओ’ अभियान में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। मुठभेड़ में माड़ डिविजन के सप्लाई टीम व पीएलजीए मिलिट्री कंपनी नंबर एक के तीन डिविजनल कमेटी सदस्य, तीन प्लाटून पार्टी कमेटी सदस्य सहित आठ नक्सलियों को मार गिराया है। अभियान को पूरा करने सुरक्षा बल माड़ डिवीजन के कुतुल एरिया कमेटी क्षेत्र में कोडमरका, फरसबेड़ा के जंगलों में गई थी।
संयुक्त अभियान में नारायणपुर, कोंडागांव, दंतेवाडा, कांकेर जिलो के एलिट फोर्सेस डीआरजी व एसटीएफ के साथ 53वीं वाहिनी आईटीबीपी एवं बीएसएफ 135वीं वाहिनी का बल शामिल रहा। पांच दिन तक चले अभियान में महिला कमांडो की विशेष भूमिका रही। घटनास्थल से आठ वर्दीधारी नक्सलियों सहित एक इंसास रायफल, दो 303 रायफल, तीन 315 बोर रायफल, एक बीजीएल लांचर सहित भारी मात्रा में विस्फोटक सामान व अन्य नक्सली दैनिक उपयोगी सामग्री मिली है। सुरक्षाबलों को घटना स्थल पर खून के धब्बे देखने को मिले हैं, जिससे लगता है कि मुठभेड़ में बड़ी संख्या में नक्सली घायल हुए हैं या मारे गए हैं।
मारे गए नक्सलियों के नाम व पद
1. सुदरू, सीवायपीसी- पीएलजीए कंपनी नं. 1/डीवीसीएम, आठ लाख
2. वर्गेश, सीवायपीसी- पीएलजीए कंपनी नं. 1/डीवीसीएम, आठ लाख
3. ममता, सीवायपीसी- पीएलजीए कंपनी नं. 1/डीवीसीएम, आठ लाख
4. समीरा, पीपीसीएम- पीएलजीए कंपनी नं. 1, आठ लाख
5. कोसी, पीपीसीएम- पीएलजीए कंपनी नं. 1, आठ लाख
6. मोती, पीपीसीएम- पीएलजीए कंपनी नं. 1, आठ लाख
अन्य दो मृत नक्सलियों की पहचान नहीं