ENCOUNTER; बस्तर में नक्सल मुठभेड़ में 7 नक्सलियों को मार गिराया, हथियार भी बरामद
जगदलपुर, छत्तीसगढ के नक्सल प्रभावित बस्तर के अबूझमाड़ में सुरक्षा बल के साथ हुई मुठभेड़ में सात नक्सली मारे गए हैं। 10-12 नक्सलियों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। मुठभेड़ नारायणपुर जिले के ओरछा थाना क्षेत्र के रेकावाही के जंगल में गुरुवार की सुबह 11 बजे हुई। वारदात स्थल से सुरक्षा बल ने आधुनिक हथियार बरामद किए हैं। इसके साथ ही इस वर्ष मारे गए नक्सलियों की संख्या 116 हो गई है।
नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि नारायणपुर व बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों की लड़ाकू बटालियन प्लाटून नंबर 16 के कमांडर मल्लेश और इंद्रावती एरिया कमिटी के कई नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी। नारायणपुर, दंतेवाड़ा और बस्तर के डीआरजी और बस्तर फाइटर्स व एसटीएफ की टीमें संयुक्त अभियान पर निकली थी।
गुरुवार सुबह 11 बजे नक्सलियों ने सुरक्षा बल पर गोलीबारी शुरू की। जवानों ने भी मोर्चा संभाल कर जवाबी कार्रवाई की है। दिन भर रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी रही। जवान नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। सुरक्षा बल के अभियान से लौटने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। 10 मई को बीजापुर जिले के पीड़िया में सुरक्षा बलों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए थे। एक दिन पहले उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने गूगल फार्म जारी कर नक्सलियों से पुर्नवास नीति के लिए सुझाव भी मांगे हैं।
इस वर्ष हुई बड़ी मुठभेड़
– 27 मार्च को बीजापुर के चिपुरभट्टी में 6 नक्सली ढेर किए गए
– 2 अप्रैल को बीजापुर के गंगालूर में मारे गए 13 नक्सली
– 16 अप्रैल को कांकेर के छोटेबेठिया में 29 नक्सली ढेर
– 30 अप्रैल को अबूझमाड़ के टेकमेटा में 10 नक्सली मारे गए
– 10 मई को बीजापुर जिले के पीड़िया में 12 नक्सली ढेर किए