BREAKING; जम्मू में धमाके की आवाज, गूंजा सायरन, कई इलाकों की बिजली गुल, वैष्णो देवी मंदिर में ब्लैकआउट
जम्मू ब्लैक आउट

जम्मू, पाकिस्तान में आतंकवाद के खिलाफ भारत का ऑपरेशन सिंदूर जारी है. इस बीच अभी बड़ी खबर जम्मू से आई है. जम्मू में कई धमाकों की आवाज आई है. कई इलाकों के बिजली गुल है. सायरन की आवाजें भी गूंज रही हैं. जम्मू के सैनिक कॉलोनी और एयरपोर्ट पर धमाके की आवाज के बाद अफरातफरी मच गई है. सांबा में पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया है. भारतीय सेना प्रभावी ढंग से जवाब दे रही है.
रक्षा प्रणाली सक्रिय, जम्मू में हवाई हमले के सायरन बज उठे. भारतीय खुफिया विभाग के सूत्र मुताबिक जम्मू एयरपोर्ट पर पाकिस्तान की तरफ से हमला किया गया है. जम्मू में पाकिस्तान ड्रोन हमले की आशंका है. चारों तरफ ब्लैकआउट कर दिया गया है. सायरन अलर्ट लगातार दिए जा रहे हैं.

सूत्रों ने बताया कि मानव रहित हवाई वाहनों (UAV) के जरिए हवाई घुसपैठ के कई प्रयासों के जवाब में जम्मू में रक्षात्मक प्रणालियों को तुरंत सक्रिय कर दिया गया. सूत्रों के मुताबिक भारतीय सेना ने नई तकनीक की मदद से एक ड्रोन को हवा में ही मार गिराया. इस हमले में कोई नुकसान या किसी के घायल होने की खबर नहीं है. इससे पहले पाकिस्तान की सेना ने जम्मू के कई इलाकों में तोप से गोले दागे और ड्रोन से हमला किया. लेकिन भारत की तरफ से तुरंत जवाब दिया गया. हमारी सेना ने कई ड्रोन को समय रहते गिरा दिया और खतरे की जानकारी देने के लिए सायरन भी बजा दिए.
जम्मू से लेकर राजस्थान तक ब्लैक आउट
पाकिस्तान की ओर से जम्मू में कई हमले किए गए। भारत का S-400 एयर डिफेंस सिस्टम इन हमलों को हवा में ही नाकाम कर रहा है। जम्मू-कश्मीर के अखनूर में सायरन की आवाज सुनाई दे रही है। सूत्रों के अनुसार, जम्मू में भी ब्लैक आउट किया गया है। इस बीच जम्मू, पठानकोट से लेकर राजस्थान के बॉर्डर एरिया के जिलों में ब्लैक आउट किया गया है।