RAPE; पति-पत्नी और सास ने युवती को उत्तर प्रदेश में बेचा, पिता-पुत्र करते थे बलात्कार, 7 गिरफ्तार
बेचा

अंबिकापुर. एक युवती को काम दिलाने के बहाने अंबिकापुर से उत्तर प्रदेश ले जाकर शादी के लिए बेच दिया गया था। 40 हजार रुपए में बिकी युवती के साथ एक युवक ने शादी की। युवक उससे बलात्कार तो करता ही था, उसके घर पर नहीं रहने पर उसका पिता भी बलात्कार करता था। पीडि़ता की चचेरी बहन की रिपोर्ट पर मणिपुर पुलिस ने 3 स्थानीय सहित 7 आरोपी को गिरफ्तार किया है। स्थानीय आरोपी में मां-बेटी व दामाद शामिल है। पुलिस ने सभी आोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
पुलिस के अनुसार पीडि़ता की चचेरी बहन ने 21 जून को मणिपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि उसकी चचेरी बहन काम की तलाश में अंबिकापुर आई थी। पीडि़ता बंडाबहरा स्थित एक होटल में काम करती थी। 19 जून को उसके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से फोन आया। कॉल करने वाले ने कहा कि तुम्हारी बहन मेरे पास है, उसे शादी के लिए बेच दिया गया है।
इसके बाद अज्ञात व्यक्ति ने पीडि़ता से उसकी बात कराई। इस दौरान पीडि़ता ने बताया कि चठिरमा अम्बिकापुर निवासी काबिल अंसारी, उसकी पत्नी हीना और उसकी सास रामेश्वरी सोनवानी ने काम दिलाने के बहाने यूपी लाकर उसे बेच दिया है। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 143(2), 87, 3 (5) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही थी।
रिपोर्ट के बाद पुलिस ने आरोपी काबिल अंसारी उम्र 31 वर्ष ग्राम बांहो कुदा थाना रंका हाल मुकाम चठिरमा को गिरफ्तार कर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपनी पत्नी हीना उम्र 29 वर्ष व सास रामेश्वरी सोनवानी निवासी टपरकेला थाना लखनपुर के साथ मिलकर युवती को उत्तर प्रदेश में बेचने की बात स्वीकार की।
40 हजार में कानपुर में बेचा
पुलिस ने बताया कि काबिल अंसारी की जान पहचान मध्यप्रदेश के भिंड निवासी सुरेंद्र कशवाहा से थी। उसने उसे कहा था कि कोई लडक़ी शादी के लिए मिलेगी तो बताना, अपने गांव में करा देंगे। इसके बदले उसे कुछ रुपए भी मिलेंगे। इस बीच पीडि़ता काबिल की पत्नी हीना के पास गई थी और काबिल ने उसे देखा था। इसके बाद काबिल, उसकी पत्नी व सास ने मिलकर पीडि़ता को बेचने की योजना बनाई और उसे काम दिलाने का झांसा देकर सुरेंद्र कुशवाहा के एक अन्य सहयोगी शकील के साथ मिलकर कानपुर ले गए। यहां उन्होंने सुमित राठार व उसके पिता राकेश राठार को बेच दिया था। इसके लिए काबिल को 40 हजार रुपए मिले थे।
आरोपी गिरफ्तार
सुमित राठार ने मंदिर में पीडि़ता से शादी कर ली और उसे डरा-धमका कर रखता था और उसके साथ जबरन बलात्कार करता था। घर में कोई नहीं रहने पर सुमित का पिता राकेश राठार भी पीडि़ता के साथ बलात्कार करता था। मामले में पुलिस ने आरोपी काबिल अंसारी, उसकी पत्नी हीना, सास रामेश्वरी सोनवानी सहित एमपी निवासी सुरेंद्र कुशवाहा, शकील खान निवासी कानपुर यूपी, सुमित राठर जालौन यूपी व उसके पिता राकेश राठार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।