Uncategorized

FERTILIZER;खाद नहीं मिलने पर किसान सोमवार को चक्काजाम करेंगे,एसडीएम नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

महासमुंद, जिले के पिथौरा- बसना अंचल में युरिया-डीएपी खाद का संकट गहराता जा रहा है। फसल की मौजूदा हालत में खाद की कमी से फसल उत्पादन का खतरा मडराने लगा है। इसे देखते हुए किसानों ने भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) छत्तीसगढ़ के बैनर तले 1 सितंबर सोमवार को सांकरा नेशनल हाइवे पर चक्काजाम करने का ऐलान किया है।

आज भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) छत्तीसगढ़ के प्रदेश महासचिव तेजराम विद्रोही, जिला पंचायत सदस्य मोक्ष प्रधान, जिला पंचायत सदस्य जागेश्वर जुगनू चन्द्राकर की मौजूदगी में सांकरा, सागुनढाब, भगत्तदेवरी, पीरदा, आरंगी, सिरको, जगदीशपुर सहकारी समिति क्षेत्र के किसानों की आवश्यक बैठकपिथौरा में आयोजित की गयी। बैठक में बताया गया कि सहकारी समितियों में रासायनिक खाद नहीं मिलने और निजी दुकानदारों द्वारा मनमाने दाम पर खाद बेचने, जबरदस्ती लादन देने के कारण किसानों को अपना खेती करना व फसल उत्पादन करना परेशानी का सबब बन गया है। इससे किसान परिवारों के सामने आजीविका का संकट उत्पन्न हो रहा है।

बैठक में लिए गये निर्णय की जानकारी देते हुए भारतीय किसान यूनियन पिथौरा ब्लॉक के संयोजक अजय साहू ने कहा कि खाद संकट से जूझ रहे किसान अब आअंदोलन के लिए बाध्य हो रहे है। दाद में बैठक में मौजूद किसानों ब्रजेश खाम्हारी, मोतीलाल पटेल, शरद चंद्र, पुरुषोत्तम भोई, अश्विनी प्रधान, नरोत्तम साहू, भास्कर बारीक़, सुशील बढ़ाई, मुरलीधर, गोवर्धन पटेल, धनुर्जाय पटेल, श्रीनिवास साहू, ललित कुमार खम्हारी, शेषदेव प्रधान, घनश्याम पटेल, मोतीलाल भोई, चंद्रकांति सागर आदि ने अनुविभागीय अधिकारी पिथौरा के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि 29 अगस्त शुक्रवार तक किसानों को पर्याप्त खाद उपलब्ध नहीं हुआ एवं खाद की कालाबाजारी पर रोक नहीं लगायी गई तो 1 सितंबर सोमवार को सांकरा नेशनल हाइवे पर किसान चक्काजाम करने को मजबूर होंगे।

Related Articles

Back to top button