कानून व्यवस्था

FIR;राजनीतिक आंदोलनों से सम्बंधित 46 दर्ज प्रकरणों की वापसी पर मंत्रिपरिषद की उपसमिति में चर्चा

रायपुर, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की अध्यक्षता में निवास कार्यालय में कांग्रेस शासन काल में बीते दिनों विशुद्ध रूप से राजनीतिक आंदोलनों से सम्बंधित दर्ज अपराधों की वापसी पर चर्चा करने मंत्रिपरिषद की उपसमिति की बैठक हुई। बैठक में मंत्रिपरिषद के उप समिति के सदस्य कृषि मंत्री राम विचार नेताम, एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े उपस्थित रहे।

मंत्रिपरिषद उपसमिति की बैठक में विभिन्न जिलों से प्राप्त विशुद्ध रूप से राजनीतिक आंदोलनों से सम्बंधित 137 दर्ज प्रकरणों में से 46 प्रकरणों की कल समीक्षा की गई। मंत्रिपरिषद उपसमिति द्वारा इन अनुशंसाओं को मंत्रिपरिषद के समक्ष विचारार्थ प्रस्तुत करेगी, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Related Articles

Back to top button