कानून व्यवस्था

NAXAL OPERATION; बस्तर में जवानों का बड़ा एक्शन, करेगुट्टा में मारे गए 22 नक्सली

22 ढेर

जगदलपुर, छत्तीसगढ़ के बस्तर के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के करेगुट्टा की पहाड़ियों में सुरक्षाबल के जवान लगातार ऑपरेशन चल रहे हैं. सूत्रों की मानें तो इस बड़े एंटी नक्सल ऑपरेशन में जवानों ने करीब 22 नक्सलियों को मार गिराया है. इनमें से अब तक 18 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं है.

बताया जा रहा है कि पुलिस थोड़ी देर में अधिकारिक बयान जारी कर सकती है. इससे पहले जवानों ने इसी इलाके में ऑपरेशन के बाद 4 नक्सली मार गिराए थे. दावा ये भी किया जा रहा था कि ऑपरेशन में कई सीनियर नक्सली या तो मारे गए है या फिर बुरी तरह घायल हुए है. नक्सलियों के कई बंकर और ठिकानों को जवानों ने तबाह भी कर दिया था.

मिली जानकारी के मुताबिक जवानों ने करेगुट्टा इलाके में सर्चिंग के बाद 200 से ज्यादा आईईडी रिकवर की है. करेगुट्टा पहाड़ के करीब 5000 फीट ऊंचाई पर जवानों पूरी तरह तैनात हैं. माना जा रहा है कि अब अगर नक्सलियों ने तेलंगाना बॉर्डर से छत्तीसगढ़ में एंट्री करने की कोशिश की सीधे जवानों से ही उनका सीधा सामना होगा.

बीजापुर में चल रहा यह नक्सल विरोधी आपरेशन कितना चुनौतीपूर्ण है इसका अंदाजा लगाया जा सकता है कि दूर तक ऊंचे-ऊंचे पहाड़ी रेंज नजर आ रहे है. इस पर हथियार बंद जवान बांस के झुरमुट, जंगली बेल लताओं को पार कर चट्टानों पर सावधानी से कदम रख पहाड़ी चोटी पर सर्च ऑपरेशन चला रहे है. सालों से बस्तर में काबिज नक्सलियों के लिए यही पहाड़ और जंगल सेफ जोन रहे है. नक्सली दुर्गम इलाकों से पूरी तरह से वाकिफ है.

पहली बार करेगुट्टा में जवानों ने चलाया ऑपरेशन

इससे पहले इन पहाड़ों पर कभी भी जवानों ने ऑपरेशन नहीं चलाया गया था, जिसका फायदा नक्सली उठाते आए है. अब हालात बदल गए है. जवानों ने पहाड़ पर जवान कब्जा कर लिया है. जवान अब नक्सलियों तक पहुंचने हर तरह की परेशानियों से जूझते लगातार रणनीति के मुताबिक आगे बढ़ रहे है. बीजापुर के उसुर थाना क्षेत्र के दायरे में नीलम सराई, दोबे, नम्बी, दुर्गमगुट्टा और करेगुट्टा पहाड़ी रेंज है, जिस पर फिलहाल ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इतनी पहाड़ी रेंज को अपने कब्जे में लेते हुए जवान लगातार नक्सलियों की तलाश में जुटे हुए हैं.

Related Articles

Back to top button