जिला प्रशासन

HELMET;’नो हेलमेट-नो पेट्रोल’ की पहले ही दिन उडी धज्जियां..बिना हेलमेट के दे रहे हैं पेट्रोल

रायपुर, छत्तीसगढ़ शासन और रायपुर पेट्रोल पम्प संचालक एशोसिएशन के सन्युक्त आह्वान पर यातायात पुलिस द्वारा आज 1 सितंबर से बिना हेलमेट के पैरोल नहीं देने की फरमान की पेट्रोल पंप संचालकों द्वारा ही धज्जियां उड़ाई जा रही है। बिना हेलमेट के ही पेट्रोल दो पहिया वाहन धारियों को दिया जा रहा है। पंडरी और मोवा में ये स्थिति देखा जा सकता है।

यातायात पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत नियमों को पहले ही दिन ही पेट्रोल संचालकों द्वारा धज्जियां उड़ाना चिंता का विषय है । उनसे ज्यादा चिंता का विषय यातायात विभाग द्वारा इस पेट्रोल पापों में तैनात ना होना भी है। मोवा के पेट्रोल पंप में पूछा गया कि बिना हेलमेट के पैरोल दे देंगे क्या तो एक लाल शर्ट पहने पेट्रोल डालने वाले कर्मचारी ने क्यों नहीं में जवाब दिया गया। जब उसे याद दिलाया गया बिना हेलमेट की पेट्रोल देना सरकार और यातायात विभाग तो प्रतिबंध लगाया है तो थोड़ा हड़बड़ाते हुए उसने कहा कि अपनी अपनी जगह में सबकी अपनी मजबूरी है।

दूसरे सवाल के जवाब में उसने कहा कि संचालक द्वारा बिना हेलमेट का भी पेट्रोल देने का आदेश है । बिना आदेश के कर्मचारी कैसे रिक्स उठा सकते है। अब सवाल ये उठता है कि क्या छत्तीसगढ़ शासन और यातायात पुलिस द्वारा शक्ति से अपने ही आदेश को पालन करवाने की कोशिश करेंगे या फिर ऐसे ही सरकारी नियमों की धज्जियां राजधानी में उड़ती ही रहेगी। 

Related Articles

Back to top button