कला-साहित्य

NSS;भाषा और चित्रकला में छात्रों ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया, कृषि महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस के साथ हिंदी पखवाड़ा 

नारायणपुर, लिंगो मुदियाल कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र नारायणपुर में हिंदी पखवाड़ा और राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शपथ ग्रहण, स्वच्छता अभियान और भाषा प्रतियोगिता जैसी गतिविधियाँ आयोजित की गईं। महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. रत्ना नशीने ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य और गतिविधियों के बारे में छात्र-छात्राओं को बताया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य छात्रों को समाजिक मुद्दों पर जागरूक करना और उनकी रचनात्मकता को बढ़ावा देना है।

कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण में शपथ ग्रहण और स्वच्छता अभियान प्रमुख रहे, जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया। इसके अलावा, भाषा प्रतियोगिता और चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें छात्रों ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। हिंदी पखवाड़ा के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं, निबंध, कविता और कहानी प्रतियोगिता का उद्देश्य हिंदी भाषा को बढ़ावा देना और छात्रों की साहित्यिक प्रतिभा को निखारना है।

महाविद्यालय की इस पहल से छात्रों को सामाजिक मुद्दों पर जागरूक करने और उनकी रचनात्मकता को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से छात्र समाज के विभिन्न वर्गों के साथ जुड़कर उनकी समस्याओं को समझने और उनके समाधान में योगदान करने का अवसर प्राप्त करेंगे। लिंगो मुदियाल कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र नारायणपुर की यह पहल छात्रों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और उन्हें समाज के प्रति जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित करेगी। इस कार्यक्रम के दौरान डॉ देवेंद्र कुमार कुर्रे , डॉ सविता आदित्य, डॉ नवनीत धुर्वे, डॉ महेश डहीरे, और राज सिंह सैंगर के साथ अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button