HOLIDAY; मार्च में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, 5 रविवार के अलावा अलग-अलग राज्यों पर 7 दिन नहीं होगा काम
नई दिल्ली,एजेंसी, मार्च से पहले आगामी बैंक छुट्टियों के बारे में पता होना जरूरी है, ताकि समय से पहले अपने काम निपटा लिए जाएं। अगले महीने 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। इनमें सार्वजनिक अवकाश, क्षेत्रीय अवकाश, दूसरे व चौथा शनिवार और रविवार शामिल हैं। भारतीय रिजर्व बैंक और राज्य सरकारें छुट्टियां निर्धारित करती हैं।
रिजर्व बैंक के कैलेंडर के अनुसार, मार्च में 5 रविवार और दूसरे और चौथे शनिवार के अलावा सात दिन अलग-अलग राज्यों में बैंकों में अवकाश रहेगा। 25 मार्च को होली पर देशभर में बैंक बंद रहेंगे। वहीं, 29 मार्च को गुड फ्राइडे पर बैंकों में कामकाज नहीं होगा। ऐसे में अगर आपके बैंक से जुड़ा कोई काम है, तो इन छुट्टियों के दिनों को छोड़कर बैंक जा सकते हैं।
बैंक छुट्टी
1 मार्च, मिजोरम- चापचूर कुट, 3 मार्च, रविवार, 8 मार्च, महाशिवरात्रि- सभी जगह बैंक बंद रहेंगे। 9 मार्च, दूसरा शनिवार- सभी जगह बैंक बंद रहेंगे। 10 मार्च, रविवार 17 मार्च, रविवार 22 मार्च, बिहार दिवस- बिहार में बैंक बंद रहेंगे। 23 मार्च, चौथा शनिवार- बैंक बंद रहेंगे। 24 मार्च, रविवार, 25 मार्च, होली- सभी जगह बैंक बंद रहेंगे।
26 मार्च, याओसांग/होली- बिहार, मणिपुर और ओडिशा में बैंक बंद रहेंगे। 27 मार्च, होली- बिहार में बैंक बंद रहेंगे। 29 मार्च, गुड फ्राइडे- सभी जगह बैंक बंद रहेंगे। 31 मार्च, रविवार।
ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए काम निपटा सकेंगे
बैंकों की छुट्टी के बावजूद ऑनलाइन बैंकिंग और एटीएम के जरिए पैसे का लेनदेन या अन्य काम कर सकते हैं। मार्च में 9 दिन शेयर मार्केट में कारोबार नहीं होगा।