कानून व्यवस्था
HUNTING; जानवरों के शिकार के लिए बिछाए तार की चपेट में आने से युवक की मौत, गाय खोजने गया था
रायपुर, पडोस के बलौदाबाजार जिले में जंगली जानवरों के शिकार के लिए बिछाये गए तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. इस घटना से परिवार में मातम छा गया है. यह घटना कसडोल थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव की है. घटना की सूचना पर कसडोल पुलिस जांच में जुट गई है.
कसडोल थाना प्रभारी लखेश केंवट ने बताया कि बुधवार की शाम लगभग 7 बजे के आसपास सूचना मिली थी कि दो युवक अपनी गाय खोजने निकले थे. इसी दौरान एक युवक खगेश चौहान जंगली जानवरों के शिकार के लिए बिछाये गए तार की चपेट में आ गया और बेहोश हो गया है. दोस्त की सूचना पर घर वाले पहुंचे और युवक को हास्पिटल ले गए. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है. घटना की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर तुरंत पहुंची पर रात्रि होने के कारण तार का पता नहीं चल पाया है. वहीं आज फिर से मामले की जांच की जा रही है.