IAS STORY;दिल्ली के कोचिंग सेंटर पर बड़ा खुलासा, आईएएस ने बताया UPSC की तैयारी के दौरान क्या हुआ?
नईदिल्ली, दिल्ली के राजेन्द्र नगर के राउज कोचिंग सेंटर में यूपीएससी की तैयारी करने वाले तीन स्टूडेंट्स मौत ने कोचिंग संस्थानों पर तो सवालिया निशान लगाए ही हैं. साथ ही उन तमाम लोगों को भी उनके पुराने दिन याद दिला दिए हैं, जो कभी दिल्ली के मुखर्जीनगर, राजेन्द्रनगर के कोचिंगों के चक्कर लगाने के बाद आईएएस, आईपीएस बनने में कामयाब रहे. इस हादसे के बाद इन अधिकारियों को भी अपने पुराने दिन याद आ रहे हैं.
इन्हीं में से एक आईएएस अधिकारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी आपबीती बताई है. उन्होंने बताया कि कैसे जब वह यूपीएससी की तैयारी के लिए दिल्ली पहुंचे, तो उनको एक कोचिंग संस्थान की ओर से क्या कहा गया. यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा पास करके मेन्स की तैयारी करने पहुंचे इस आईएएस अधिकारी को कोचिंग संस्थान ने यह तक कह दिया कि इस साल तुम्हारा प्रीलिम्स भी नहीं निकलेगा, हमारा पैकेज ले लो. यह किस्सा है छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अधिकारी अवनीश शरण का.
याद आए पुराने दिन
दिल्ली के कोचिंग संस्थान में हुए हादसे के बाद 2009 बैच के आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने उन दिनों को याद किया जब वह यूपीएससी की तैयारी करने दिल्ली पहुंचे थे. अवनीश शरण ने अपनी पोस्ट में बताया है कि कैसे उन्हें एक कोचिंग संस्थान के मालिक ने अपने दो साल का पैकेज बेचने के लिए उन्हें निराश कर दिया था, जिसके बाद वह तीन तक फ़्रस्ट्रेशन में रहे.
आईएएस ने क्या लिखा?
अवनीश शरण ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि ‘मुझे याद है जब प्रीलिम्स की परीक्षा देने के बाद मुख्य परीक्षा के लिए मैं दिल्ली पहुंचा. मुखर्जी नगर में एक ‘बड़े कोचिंग संस्थान’ के ‘कर्ता-धर्ता’ से जब मुख्य परीक्षा के लिए मार्गदर्शन मांगा, तो उन्होंने मेरी शैक्षणिक पृष्ठभूमि जानने के बाद बोला कि “तुम्हारा इस साल प्रीलिम्स भी क्लीयर नहीं होगा. मेरे संस्थान में 2 साल का ‘कंप्लीट पैकेज’ लो.” मैं इतना फ़्रस्ट्रेट हुआ कि 2-3 दिन संभलने में लगे. ऐसे ही कोचिंग संस्थान के मालिक आपके रिजल्ट आने के बाद कॉल कर ‘फोटो और बायो-डाटा’ के लिए रिक्वेस्ट करते हैं. बता दें कि अवनीश शरण अक्सर अपनी पोस्ट को लेकर चर्चा में रहते हैं. वह कई बार मोटिवेशनल चीजें भी शेयर करते रहते हैं.
UPSC एस्पिरेंट्स का गुस्सा यू ही नहीं…
राव आईएएस स्टडी सर्कल में तीन स्टूडेंट की मौत का मामला छाया हुआ है. इन छात्रों के गुस्से की वजह मारे गए केवल तीन स्टूडेंट ही नहीं हैं. एक और गर्ल स्टूडेंट है, जिसने पिछले सप्ताह अपनी जान दे दी थी. उस लड़की ने जिस वजह से सुसाइड किया था, वह उसकी केवल अपनी परेशानी नहीं थी, बल्कि उस समस्या से यहां रहने वाले अधिकतर लोग परेशान हैं. प्रदर्शन कर रहे छात्रों की मांग में यह समस्या भी शामिल है. कुल मिलाकर इन यूपीएसएसी एस्पिरेंट्स के गुस्से की वजह तीन छात्रों की मौत के अलावा, यह समस्या भी है.
मकान मालिक अपनी मर्जी से किराया बढा़ते हैं
दरअसल, राजधानी दिल्ली के कई इलाके पर यूपीएससी कोचिंग के लिए जाने जाते हैं. इन्हीं में से एक करोलबाग है. इस इलाके में करीब 50 हजार छात्र-छात्राएं किराए में रहते हैं. यहां की एक बड़ी समस्या मकान मालिकों द्वारा लगातार बढ़ाया जा रहा किराया और ब्रोकर हैं. छात्रों का आरोप है कि मकान मालिक अपनी मर्जी से किराया बढा़ते हैं और न बढ़ाने पर तुरंत मकान खाली करने धमकी देते हैं. इसी समस्या से परेशान एक छात्रा पिछले सप्ताह जान दे चुकी है. अकोला, महाराष्ट्र की रहने वाले अंकिता गोपनारायण ओल्ड राजेन्द्र नगर में ब्लाक 10 में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहीं थीं. वो कोचिंग ले चुकी थी. 21 जुलाई की शाम उसने फांसी लगाकर जान दे दी. उसने मौके पर सुसाइड नोट भी छोड़ा है. जिसमें किराए और ब्रोकर की समस्या से परेशान होने की बात कही.