FOREST; डा रमन का आश्वासन-वित्तमंत्री से बात करेंगे, वन विभाग के दैवेभो मिले विधान सभा अध्यक्ष से

0 मांग पूरी नही की गई तो वित्तमंत्री ओपी चौधरी के रायगढ़ निवास का घेराव किया जायेगा
रायपुर, छत्तीसगढ़ दैनिक वेतनभोगी वन कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने विधान सभा अध्यक्ष डा.रमन सिंह से मुलाकात कर दैनिक वेतनभोगी वन कर्मचारियों के नियमितीकरण ,स्थायीकरण की मांग की। साथ ही आकस्मिकता कार्यभारित के प्रस्ताव पर भी चर्चा की गई। डा रमान सिंह ने आश्वास्त किया कि पूर्व में हमारी सरकार ने सांख्येत्तर पद सृजित करके नियमितीकरण किया था, इस समय में भी जल्द निर्णय लेकर नियमितीकरण कर देना चाहिये, हम वित्त मंत्री से बात करेंगें । आप लोगों के जो कार्यभारित का प्रस्ताव रूका हुआ है उसे पुरा कराने का हम भरसक प्रयास करेंगे।
इसके सांथ ही दुर्ग सांसद विजय बघेल से मुलाकात कर मोदी की गारंटी को पूरा कराने का निवेदन किया गया , क्योंकि आप घोषणा पत्र समिति के संयोजक थे! सांसद बघेल ने कहा कि इसी बात से मैं परेशान हूं कि वास्तव में क्यों नही किया जा रहा है, जबकी मोदी की गारंटी वाली बात है पूरा करना चाहिए !
दैनिक वेतनभोगी वन कर्मचारी संघ ने चेतावनी दी है म्कि अगर समय रहते मांग पूरी नही की गई तो वित्तमंत्री ओपी चौधरी के रायगढ़ निवास का घेराव किया जायेगा। उसके पश्चात वन विभाग के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल के राह पर चलेंगें ।