TARIFF;ट्रंप टैरिफ का भारतीय शेयर बाजार पर असर, सेंसेक्स 300 अंक लुढ़का, रुपया भी 26 पैसे सस्ता
असर

0 भारत पर 26% टैरिफ, चीन पर 34% टैरिफ लगाया
नई दिल्ली, अमेरिकी टैरिफ आने से भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली जारी है। बाजार के मुख्य इंडेक्स में लगातार बिकवाली है। अभी लिखते समय, बीएसई सेंसेक्स 300 अंक लुढ़क चुका है और 76,311 पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई निफ्टी 77 अंक गिरकर 23,255 पर ट्रेड कर रहा है।
कल 2 अप्रैल, बुधवार को शेयर बाजार में पूरे दिन रौनक बनी रही। बाजार के मुख्य इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में अच्छी बढ़ोतरी के साथ ट्रेड करते रहें। बीएसई सेंसेक्स 592 चढ़कर 76,617 पर क्लोज हुए थे। वहीं एनएसई निफ्टी 166 अंक बढ़कर 23,332 पर बंद हुए थे।
एशियाई बाजार में भारी बिकवाली
अमेरिकी टैरिफ के बाद एशियाई बाजार में बिकवाली देखी जा रही है। एशियाई बाजार के सभी इंडेक्स लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं अमेरिकी बाजार के सभी इंडेक्स बढ़ोतरी के साथ ट्रेड करते हुए दिखें। अमेरिकी टैरिफ का भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत में असर देखने को मिल सकता है।
बिना सोचे-समझे ही ठोक दिया टैरिफ
अब भारत के लिहाज से देखें तो हम अमेरिकी उत्पादों पर औसतन 52 फीसदी टैरिफ लगाते हैं, जबकि अमेरिका ने हम पर इसका आधा यानी 26 फीसदी टैरिफ लगाया है और इसी को नाम दिया है डिस्काउंटेड टैरिफ. भारत को दोस्त बताकर ट्रंप ने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया है. उन्होंने बिना सोचे-समझे और आकलन के ही भारत पर टैरिफ लगा दिया है. दरअसल, ट्रंप भारत पर लगाए 26 फीसदी टैरिफ को डिस्काउंटेड बता रहे हैं, क्योंकि उनका मानना है कि भारत उनके उत्पादों पर औसतन 52 फीसदी टैरिफ लगाता है. लेकिन, सच्चाई इससे अलग है और अमेरिका से भारत में आने वाले महज 0.3 फीसदी उत्पादों पर ही 50 फीसदी या उससे ज्यादा टैरिफ लगता है. 2023 के आंकड़े देखें तो अमेरिका से भारत में आए 3,724 उत्पादों में से सिर्फ 43 प्रोडक्ट पर ही 50 फीसदी या उसे ज्यादा का टैरिफ लगा था. यह अमेरिका के 40 अरब डॉलर के कुल निर्यात का महज 11.4 करोड़ डॉलर ही पड़ता है. जाहिर है कि उन्होंने भारत पर टैरिफ लगाते समय इन बातों पर ध्यान नहीं दिया और 52 फीसदी का औसत शुल्क मानते हुए 26 फीसदी टैरिफ ठोक दिया.
तो फिर चीन और अन्य देशों पर क्या
अगर हम डोनाल्ड ट्रंप की डिस्काउंटेड टैरिफ वाली थ्योरी मान भी लें तो इसमें भारत के साथ दोस्ती कैसी निभाई, क्यों यही सुलूक तो चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ भी किया है. अमेरिका ने चीन पर 34 फीसदी टैरिफ लगाया है, क्योंकि चीन उस पर औसतन 67 फीसदी शुल्क लगाता है. इस लिहाज से तो चीन पर भी डिस्काउंटेड टैरिफ ही लगा और पाकिस्तान पर भी उसके 58 फीसदी के मुकाबले 29 फीसदी का टैरिफ लगा है. बांग्लादेश भी 37 फीसदी टैरिफ झेलेगा, क्योंकि वह अमेरिका पर 74 फीसदी टैरिफ लगाता है. यानी सभी पर डिस्काउंटेड टैरिफ ही लगा है, तो फिर इसमें भारत के लिए खास क्या है.