INSPECTION;नदारद सहायक शिक्षिकाओं का कटेगा एक दिन का वेतन,महिला बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक को नोटिस
0 कलेक्टर ने धरसींवा विकासखंड के स्कूल, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य केन्द्र, धान उपार्जन केन्द्र और राशन दुकान का किया औचक निरीक्षण
रायपुर, कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने आज जिले के धरसींवा विकासखंड में स्कूल, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य केन्द्र, धान उपार्जन केन्द्र और शासकीय उचित मूल्य की दुकान का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने स्कूलों और आंगनबाडी में साफ-सफाई रखने, गुणवत्ता पूर्ण भोजन प्रदान करने और अनुपस्थित कर्मचारियों को शोकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर सबसे पहले ग्राम धनेली के प्राथमिक शाला और मिडिल स्कूल पहुंचे। वहां उन्होंने कक्षाओं और खेल मैदान पर फैली गंदगी देखकर नाराजगी जाहिर की। साथ ही शिक्षिकाओं की उपस्थिति की जानकारी ली। मौके पर शिक्षिका बिना किसी अवकाश आवेदन के अनुपस्थित पाए गए। उन्होंने नियमानुसार अवकाश की स्वीकृति भी नहीं ली थी। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को इनके एक दिन के वेतन की कटौती करने और इन्हें शोकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने ग्राम धनेली के आंगनबाडी का भी निरीक्षण किया और पाया कि सुबह 11 बजे के बाद भी बच्चों की उपस्थिति कम थी और उनको नास्ता उपलब्ध नहीं हुआ था। इस पर कलेक्टर ने महिला बाल विकास के पर्यवेक्षक और आंगनबाडी सहायिका को नोटिस देने का निर्देश दिया। कलेक्टर धरसींवा के धान उपार्जन केन्द्र गए और धान बेचने आए किसानों से चर्चा की। कलेक्टर ने कहा कि जिन किसानों का देहांत हो गया है उनके नॉमिनी अपडेट करने के लिए कर्मचारी स्वयं उनके घर जाकर प्रक्रिया पूर्ण करें।
कलेक्टर ने सिलतरा के शासकीय उचित मूल्य की दुकान राशन दुकान का भी निरीक्षण किया, जहां उन्होंने साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। साथ ही चावल, नमक, शक्कर आदि का स्टाक का निरिक्षण किया और उपलब्धता होने पर हितग्राहीयों कों एक साथ एक ही दिन राशन देने के निर्देश दिए। साथ ही राशन कार्ड दर्ज ऐसे हितग्राही युवतियां जिनकी शादी हो चुकी है और जो अब अन्यत्र रहती है ऐसे सभी हितग्राहियों का नाम ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन में भी काटने को कहा।