IPL; पंजाब ने KKR को 7 रन से हराया, अर्शदीप ने चटकाए 3 विकेट
मोहाली, इंडियन प्रीमियर लीग 2023 सीजन का पहला डबल हेडर मुकाबला पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मोहाली में खेला गया। इस मुकाबले में पंजाब ने कोलकाता को 7 रनों से हरा दिया। डकवर्थ लुईस नियम के तहत पंजाब किंग्स ने केकेआर को हराया। PBKS द्वारा दी गई 192 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच गई, लेकिन जब 4 ओवर बाकी थे तो बारिश शुरू हो गई। इस कारण डकवर्थ लुईस नियम के तहत पंजाब को विजेता घोषित कर दिया गया। भानुका राजपक्षे और अर्शदीप सिंह पंजाब की जीते हीरो रहे। राजपक्षे ने अर्धशतक जमाया जबकि अर्शदीप ने तीन विकेट लिए।
192 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की शुरुआत खराब रही। केकेआर ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। मनदीप सिंह, अनुकूल रॉय और रिंकू सिंह दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच लगे। गुरबाज ओपनिंग करने उतरे, लेकिन बड़ा स्कोर नहीं बना सके। 22 रन बनाकर आउट हुए। वेंकटेश अय्यर ने 28 गेंदों में 34 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में एक छक्का और तीन चौके लगाए। नीतीश राणा ने 24 रन का योगदान दिया। कोलकाता की ओर से ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने सबसे ज्यादा 35 रनों का योगदान दिया। रसेल ने 19 बॉल पर दो छक्कों और तीन चौके जड़े। शार्दुल ठाकुर 8 रन और सुनील नारायण 7 रन बनाकर नाबाद रहे। पंजाब के लिए अर्शदीप ने तीन ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट लिए। सैम करन, नाथन, सिंकदर रजा और चाहर ने एक-एक विकेट लिया।