Games

IPL में राजस्थान से पहली बार जीता लखनऊ; काइल मेयर्स की फिफ्टी के बाद आवेश खान की सटीक गेंदबाजी

जयपुर, लखनऊ सुपरजायंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स पर पहली जीत हासिल की है। टीम ने मौजूदा सीजन के 26वें मैच में राजस्थान को उसके घर में 10 रन से हराया। लीग में दोनों का यह तीसरा मैच था। इस जीत के बाद भी लखनऊ पॉइंट्स टेबल के दूसरे नंबर पर है। उसके पास 8 अंक हैं।

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 154 रन बनाए। जवाब में राजस्थान के बल्लेबाज 20 ओवर में 6 विकेट पर 144 रन ही बना सके।

ऐसे गिरे राजस्थान के विकेट

  • पहला: 12वें ओवर की तीसरी बॉल पर मार्कस स्टोइनिस ने यशस्वी जायसवाल को आवेश खान के हाथों कैच कराया। यहां आवेश खान चोटिल भी हुए।
  • दूसरा : 13वें ओवर की चौथी बॉल पर संजू सैमसन रनआउट हो गए।
  • तीसरा : 14वें ओवर की तीसरी गेंद पर स्टोइनिस ने बटलर को रवि बिश्नोई के हाथों कैच कराया।
  • चौथा : 16वें ओवर की पहली बॉल पर आवेश खान ने हेटमायर को राहुल के हाथों कैच कराया।

जायसवाल-बटलर के बीच 87 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप
यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ने 70 बॉल पर 87 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई। यहां जायसवाल स्टोइनिस की बॉल पर आवेश खान को कैच दे बैठे।

राजस्थान की शुरुआत भी धीमी
155 रन का टारगेट चेज करने उतरी राजस्थान की शुरुआत धीमी रही। जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल ने 6 ओवर के खेल में 47 रन जोड़े। यह पावरप्ले भी विकेट रहित रहा है।

मेयर्स के अर्धशतक के दम पर लखनऊ ने बनाए 154 रन
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 154 रन बनाए। काइल मेयर्स ने 42 बॉल पर 51 रनों की पारी खेली। कप्तान केएल राहुल ने 39 रन बनाए। निकोलस पूरन ने 28 और मार्कस स्टोइनिस ने 21 रन बनाए। रविचंद्रन अश्विन को दो विकेट मिले। ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और जेसन होल्डर को एक-एक विकेट मिला।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button