मनोरंजन

FASHION; ‘हवा चलेगी तो सबको मजा आ जाएगा’, जैकेट खोलकर 39 की ईशा गुप्ता ने मारा स्टाइल, तो फेल हो गईं विदेशी हसीनाएं

ईशा गुप्ता

पेरिस कॉउचर वीक की शुरुआत होते ही हसीनाओं का अंदाज लाइमलाइट लूटने लगा है। किसी ने फूलों वाली ड्रेस पहनकर टशन दिखाया, तो किसी ने धड़कते हुए दिल वाले अटायर से लोगों का दिमाग घूमा दिया। लेकिन जब बारी आई ईशा गुप्ता की तो हर कोई बस उन्हें ही देखता रह गया। जैकेट खोलकर 39 की हसीना ने टशन मारने का मौका हाथ से नहीं जाना दिया।

तभी तो देखते ही देखते ईशा की फोटोज सोशल मीडिया पर छा गई हैं। एक तरफ कुछ लोगों को ईशा का लुक पसंद आ रहा है। तो दूसरी तरफ कुछ लोगों के लिए हसीना का स्टाइल समझ पाना मुश्किल हो गया है। तभी तो वो फोटोज देख अतरंगी- अतरंगी कमेंट्स कर रहे हैं। 

पेरिस कॉउचर वीक में ईशा का जलवा

पेरिस कॉउचर वीक में ईशा का जलवा

पेरिश काउचर वीक में ईशा ने Georges Hobeika के रेडी टू वियर फॉल 2025 की स्कर्ट और जैकेट पहनी है। बोल्ड और ब्लैक लेदर लुक में हसीना का अंदाज सबसे हटकर और स्टाइलिश दिखा। साथ ही लुक में ग्लैमर का तड़का लगाने के लिए ईशा ने जैकेट को बंद करने की जगह खोलकर स्टाइल किया। जिससे उनके ओवरऑल लुक में ग्लैम ऐड हुआ और एक्ट्रेस छा गईं।

जैकेट के नीचे क्या पहना?

फोटोज में ईशा की कमर पर लेदर बेल्ट लगी नजर आ रही है। जो शायद हसीना के ब्रालेट स्टाइल वाले टाप की हो सकती है। या ऐसा भी हो सकता है कि ईशा ने जैकेट के नीचे टॉप न पहनकर सिर्फ बेल्ट लगाई हो। जिससे उनके लुक को यूनिक टच मिल गया।

जैकेट डालकर दिखाया स्वैग

जैकेट डालकर दिखाया स्वैग

ईशा ब्लैक कलर की लेदर जैकेट पहनी नजर आ रही हैं। जिसपर बोल्ड कॉलर ऐड किए गए हैं। साथ ही जैकेट को यूनिक लुक दिया फरी स्लीव्स ने। जिससे हसीना के लुक को ट्रेंडी टच भी मिल रहा है। ईशा की जैकेट के सिल्वर टोन के रेक्टेंगल शेप वाले बटन भी जोड़े गए हैं। जो लुक की ब्यूटी उभारने में मदद करते दिखे।

स्कर्ट ने कंप्लीट बनाया लुक

जैकेट के साथ ईशा लेदर की स्कर्ट पहनी दिख रही हैं। जिसका लो वेस्ट स्टाइल लुक को कंप्लीट बना रहा है। स्कर्ट पर फूलों वाले डिजाइन बनाए गए हैं। साथ ही साइड पोर्शन पर सिल्वर एलिमेंट जोड़े गए, जिससे लुक शानदार बना। लुक में ड्रामा ऐड करने के लिए ईशा की स्कर्ट पर साइड स्लिट भी ऐड किया गया है।

लोग दे रहे हैं ऐसे रिएक्शन

एक तरफ जहां ईशा का लुक लोगों को पसंद आया। वहीं, हसीना को ट्रोल करने वालों की भी कोई कमी नहीं है। एक यूजर ने लिखा, ‘हवा चलेगी तो सबको मजा आ जाएगा। तो दूसरे यूजर ने लिखा, ‘आपके बाल बहुत बेकार लग रहे हैं। आप लंबे बालों में भी अच्छी लगती हैं।’ तो किसी ने लिख दिया – ईशा कम बैक इन एक्शन।’

Related Articles

Back to top button