JOB; रेलवे में 5696 पदों पर निकली भर्ती, आवेदन आज से शुरू, 10वीं पास को मौका, महिलाओं को फीस में छूट
नईदिल्ली, रेलवे में लोको पायलट ALP बनने के इच्छुक उम्मीदवार की इंतजार की घड़ी समाप्त हो चुकी है। काफी दिनों से रेलवे लोको पायलट ( Assistant loco pilot Recruitment ) भर्ती का इंतजार अभ्यर्थी कर रहे थे II RRB Railway Recruitment Board II ने असिस्टेंट लोको पायलट के 5696 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
भारत सरकार के रेल मंत्रालय के अधीन रेलवे भर्ती बोर्ड ने देश भर में स्थित विभिन्न जोन में असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) के 5600 से अधिक पदों पर भर्ती का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए।
- सम्बन्धित ट्रेड में आईटीआई या इंजीनियरिंग डिप्लोमा पास होना चाहिए।
आयु सीमा :
उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2024 को 18 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।
फीस :
आरआरबी ने इस भर्ती (RRB ALP Notification 2024) के लिए एप्लिकेशन फीस 500 रुपए तय की है। हालांकि, एससी, एसटी,ईडब्ल्यूएस, एक्स-सर्विसमेन, ट्रांसजेंडर और सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों के लिए फीस 250 रुपए ही है।
सैलरी :
लेवल -2 के अनुसार 19900 से 63200 रुपए प्रतिमाह।
सिलेक्शन प्रोसेस :
- कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी 1)
- कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट (सीबीएटी)
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (डीवी)
- मेडिकल टेस्ट (एमई)
भर्ती के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स :
- 10वीं की मार्कशीट
- 12वीं की मार्कशीट
- आईटीआई, डिप्लोमा या डिग्री
- उम्मीदवार का फोटो और सिग्नेचर
- जाति प्रमाण पत्र
- उम्मीदवार का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
- आधार कार्ड
ऐसे करें आवेदन :
- उम्मीदवारों को अपने निवास स्थान के सम्बन्धित जोन के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड (जैसे – RRB गोरखपुर, RRB पटना, RRB मुंबई, RRB सिकंदराबाद, RRB चेन्नई, आदि) की ऑफिशियल वेबसाइट indianrailways.gov.in पर विजिट करना होगा।
- इन वेबसाइट पर RRB ALP भर्ती (CEN 01/2024) के लिए नोटिफिकेशन (RRB ALP Notification 2024 PDF) डाउनलोड लिंक और ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म का लिंक एक्टिव किया जाएगा।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन करके फीस जमा करना होगा।
- अब फॉर्म सबमिट करें। इसका प्रिंट आउट लेकर रख लें।