राज्यशासन

JOB; कृषि, बैंक और बिजली विभाग में 880 पदों पर अगले सप्ताह से होगी भर्ती, चुनाव के कारण नहीं हो पाई थी परीक्षा

रायपुर, छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) की तरफ से चुनाव के कारण स्थगित भर्ती प्रक्रियाएं अगले सप्ताह से शुरू होने की संभावना है। सहायक व जूनियर इंजीनियर, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, सर्वेयर, अनुरेखक, सहायक सांख्यिकी अधिकारी, प्रयोगशाला सहायक समेत अन्य पदों के लिए आचार संहिता लगने से पहले आवेदन मंगवाए गए थे। आचार संहिता लगने के कारण पिछले तीन महीने से ये भर्तियां अटकी हुई है।अब इसी महीने से भर्ती प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है। जानकारी के मुताबिक सितंबर और अक्टूबर महीने के बीच इन पदों के लिए आवेदन मंगवाए गए थे।विज्ञापन में ही आवेदन मंगवाने की अंतिम तिथि दी गई, परीक्षा तिथि निर्धारित नहीं थी।

इन पदों पर होनी है भर्ती

  • सहायक व जूनियर इंजीनियर(बिजली विभाग) 429
  • ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी 305
  • सचिव वरिष्ठ व कनिष्ठ(मंडी बोर्ड) 30
  • वरिष्ठ प्रबंधक (अपेक्स बैंक) 03
  • सहायक सांख्यिकी अधिकारी(कृषि) 17
  • प्रयोगशाला सहायक(कृषि) 10
  • सर्वेयर(कृषि) 78
  • अनुरेखक(कृषि) 08 अपेक्स बैंक की परीक्षा सबसे पहले अपेक्स बैंक के तहत होने वाली भर्ती परीक्षा सबसे पहले होगी। इसके तहत कनिष्ठ प्रबंधक (कंस्ट्रक्शन, मेंटेनेंस), उप प्रबंधक (उपयंत्री), कनिष्ठ प्रबंधक संवर्ग (कृषि विशेषज्ञ), कनिष्ठ प्रबंधक (आइटी, प्रोग्रामर), कनिष्ठ प्रबंधक संवर्ग (आइटी विशेषज्ञ), उप प्रबंधक (प्रोग्रामर), सहायक प्रबंधक (सहायक प्रोग्रामर) के कुल 23 पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए बड़ी संख्या में आवेदन मिले हैं। 29 अक्टूबर को व्यापमं से यह परीक्षा होने वाली थी। लेकिन इसे आगामी आदेश तक स्थगित किया गया। जानकारी के मुताबिक यह परीक्षा जनवरी में होने की संभावना है। जिनके विज्ञापन जारी हुए उनके आवेदन भी जल्द डाटा एंट्री आपरेटर, छात्रावास अधीक्षक, लैब टेक्नीशियन समेत अन्य पदों के लिए विज्ञापन जारी हो चुके हैं।पुलिस विभाग में सिपाही, ड्राइवर और ट्रेडमैन के करीब 6 हजार पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 15 फरवरी तक फार्म भरे जाएंगे। इसमें सामान्य वर्ग की फीस 200 रुपए है। एसटी, एससी के लिए 125 रुपए। इसी तरह इस भर्ती के लिए जनवरी 2023 की स्थिति में आवेदक की उम्र 18 साल से कम और 28 साल से ज्यादा नहीं होना चाहिए। पूर्व सैनिक, राज्य सरकार से पदक प्राप्त उम्मीदवार और अन्य को भर्ती में छूट दी गई है। इसके लिए दस्तावेज पेश करना होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button