JOB; 700 पदों पर भर्ती के लिए प्लेसमेंट कैंप सोमवार को, इन आवेदकों को मिलेगा अवसर
रायपुर, नौकरी की तलाश कर रहे शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका है, जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा प्लेसमेंट कैंप आयोजन किया जा रहा है. जिसमें प्राइवेट सेक्टर के 700 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए सोमवार 29 जनवरी 2024 को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा.
बता दें कि, इस प्लेसमेंट कैंप का आयोजन पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर स्थित रोजगार कार्यालय में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा. इस जॉब फेयर के माध्यम से निजी क्षेत्र की इनोव सोर्स सर्विस और सेफ इंटेलीजेंट सिक्योरिटी सर्विस द्वारा 700 से अधिक पदों पर न्यूनतम 5वीं से बारहवी, स्नातक एवं आई.टी.आई (इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रानिक्स). उत्तीर्ण आदि की भर्ती की जावेगी.
इस प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि और स्थल पर अपने बॉयोडाटा, आधार कार्ड एवं शेक्षणिक, तकनीकी योग्यता मूल और छायाप्रतियों के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे. अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में भी संपर्क कर सकते है.