FEDERATION; आंदोलन की सफलता के लिए आभार, कमल वर्मा ने कहा-आगामी संघर्ष भी ऐतिहासिक होगा

रायपुर, छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर 22 अगस्त 2025 को प्रदेश के समस्त जिलों में मोदी की गारंटी को लागू करने आयोजित कलम बंद, काम बंद आंदोलन एवं ज्ञापन कार्यक्रम पूर्णतः सफल एवं ऐतिहासिक रहा। इसके लिए फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा ने साथी पदाधिकारियों, फेडरेशन के जिला पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों समेत आंदोलन को सफल बनाने के लिए प्रदेश के सभी कर्मचारी संगठनों के प्रेति आभार व्यक्त किया है।
यहां जारी एक बयान में संयोजक कमल वर्मा ने कहा है कि सभी संगठनों के प्रांत अध्यक्षों, जिला/ब्लॉक संयोजकों, विभिन्न संगठनों के अध्यक्षों,समस्त संगठन के पदाधिकारियों एवं प्रदेशभर के शासकीय सेवकों की निष्ठा, प्रतिबद्धता और एकजुटता से यह आंदोलन सार्थक हो सका। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी साथी उत्साह, समर्पण एवं सक्रियता से आगामी आंदोलन को सफल बनाएंगे।
उन्होंने प्रदेश के प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब न्यूज़ से जुड़े सभी सम्मानित सहयोगी साथियों का भी आभार माना है। आपने लगातार उत्साहवर्धन करते हुए आंदोलन को सफल बनाने में जो सहयोग दिया, वह अत्यंत सराहनीय है।