POLITICS; मुसलमानों पर विवादित बयान देने वाले बीजेपी विधायक टी राजा सिंह का इस्तीफा
इस्तीफा

हैदराबाद, तेलंगाना में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के फायरब्रांड नेता और गोशामहल से विधायक टी राजा सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि लीडरशिप विवाद के चलते उन्होंने इतना बड़ा कदम उठाया है. टी राजा सिंह तेलंगाना की राजनीति में एक बड़े नेता के तौर पर जाने जाते हैं. मुसलमानों को लेकर उनके बयान कई बार विवाद भी खड़ा कर चुके हैं. टी राजा सिंह ने तेलंगाना बीजेपी के सीनियर लीडर जी किशन रेड्डी को अपना इस्तीफा भेजा.
टी राजा सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी अपने बीजेपी से इस्तीफे की कॉपी को शेयर किया. इस दौरान उन्होंने लिखा कि वो हिंदुत्व और गोशामहल के लोगों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध हैं. बताया जा रहा है कि तेलंगाना बीजेपी में लीडरशिव विवाद के बाद उन्होंने यह कदम उठाया है. सूत्रों का कहना है कि उनकी नाराजगी रामचंदर राव को तेलंगाना बीजेपी चीफ बनाने की संभावना से जुड़ी है.
साल 2022 में टी राजा सिंह ने पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इस पूरे घटनाक्रम ने इस कदर तूल पकड़ा कि राज्य सरकार के आदेश पर उन्हें अरेस्ट तक कर लिया गया था. बीजेपी ने भी उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया था. साल 2023 में उनका निलंबन रद्द कर दिया था. इस घटना के बाद हैदराबाद में काफी विरोध प्रदर्शन भी हुए. मामला ठंडा पड़ा तो इसके एक साल बाद यानी 2023 में उन्होंने मुसलमानों के खिलाफ कथित तौर पर भड़काऊ बयान दिए. पहले भी इनपर हेट स्पीच से जुड़े आरोप लगते रहे हैं. टी राजा सिंह हिंदुत्व और गोरक्षा जैसे मुद्दों को उठाते रहे हैं. उनके इस्तीफे ने बीजेपी के लिए तेलंगाना में नई चुनौतियां खड़ी कर दी हैं.