मौसम

WEATHER; बंगाल की खाड़ी में बनेगा निम्न दबाव क्षेत्र, अगले 5 दिन तक भारी वर्षा की संभावना 

 रायपुर, राजधानी रायपुर, बिलासपुर, जांजगीर समेत कई इलाकों में बारिश की गतिविधि जारी है. लगातार बारिश से लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है. प्रदेश में अगले 5 दिनों तक मेघगर्जन और वज्रपात के साथ अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. वहीं कुछ जगहों पर भारी बारिश भी हो सकती है. वहीं ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटों के पास उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर 2 दिन बाद नया निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है.

पिछले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हुई तथा बिलासपुर संभाग के कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हुई. इस दौरान सबसे ज्यादा तापमान दुर्ग में 31.8 डिग्री सेलसियस रिकॉर्ड किया गया है. राजधानी रायपुर में आज बादल छाए रह सकते हैं. मौसम विभाग ने बारिश और बादल गरजने-चकमने की संभावना जताई है. इस दौरान तापमान 24 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर सूरतगढ़, रोहतक, फतेहगढ़, गया, दीघा और उसके बाद पूर्व दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक स्थित है. एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण गंगेटिक पश्चिम बंगाल और उससे लगे बांग्लादेश के ऊपर स्थित है तथा यह 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. एक नया निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी-उड़ीसा तट से दूर और पश्चिम बंगाल तट पर, 25 अगस्त को बनने की संभावना है.

इन मौसम प्रणालियों के कारण प्रदेश में आज अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.वहीं एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने और भारी वर्षा होने की संभावना है. उत्तर छत्तीसगढ़ में भारी वर्षा का क्षेत्र रह सकता है. 

इन जिलों में अलर्ट जारी 

मौसम विभाग ने अगले 3 तीन घंटों के लिए विभिन्न जिलों में अलर्ट जारी किया है.  गरियाबंद, महासमुंद, बलौदा बाज़ार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा मरवाही, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर में मध्यम वर्षा की संभावना है. इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाज़ार, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, कोरिया, बलरामपुर में हलकी वर्षा की संभावना है. यहां यलो अलर्ट जारी किया गया है. 

Related Articles

Back to top button