MAHADEV SATTA; महादेव सट्टेबाजी के आरोपियों की पांच दिन बढ़ी रिमांड, नितिन और अमित नहीं कर रहे ED का सहयोग
रायपुर, महादेव एप सट्टेबाजी मामले में पिछले हफ्ते ईडी की गिरफ्त में आए दो आरोपियों की रिमांड खत्म होने पर बुधवार को उन्हें विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत में पेश किया गया। ईडी के अधिकारियों ने आरोपियों पूछताछ में सहयोग न करने की बात कही है। ईडी ने उनके मोबाइल का काल डिटेल निकालने और रिमांड की मांग की। न्यायाधीश ने इसके आधार पर पांच दिन की रिमांड बढ़ाने का फैसला सुनाया। अब 21 जनवरी को दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
ईडी के विशेष लोक अभियोजक डा. सौरभ कुमार पांडेय ने बताया कि आनलाइन महादेव बेटिंग एप सट्टेबाजी मामले में 12 जनवरी को गिरफ्तार नितिन टिबरेवाल और अमित अग्रवाल की पांच दिन की रिमांड खत्म होने पर बुधवार को विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत के समक्ष पेश कर और उनसे पूछताछ करने के साथ ही दस्तावेजी साक्ष्य जुटाने के लिए रिमांड बढ़ाने का आवेदन दिया गया। न्यायाधीश ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों आरोपियों की पांच दिन की रिमांड मंजूर की।
ई़डी की ओर से कोर्ट को बताया गया कि अमित अग्रवाल और नितिन टिबरेवाल पूछताछ में सहयोग नहीं दे रहे है। साथ ही उनके पास से जब्त मोबाइल के काल डिटेल की जांच करने की जरूरत है। गौरतलब है कि अमित अग्रवाल महादेव एप के भागीदार अनिल कुमार अग्रवाल का भाई है।