POLITICS; गृहमंत्री शाह के लिए विवादित टिप्पणी को लेकर सांसद मोइत्रा के खिलाफ रायपुर में FIR दर्ज, तो महुआ ने कहा- मुहावरे बेवकूफों के लिये नहीं होते…

रायपुर, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद महुआ मोइत्रा पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. रायपुर पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जिसके बाद सांसद ने सोशल मीडिया पर नया वीडियो जारी करते हुए पुलिस और भाजपा पर निशाना साधा
महुआ मोइत्रा ने वीडियो की शुरुआत गृह मंत्री अमित शाह को ‘सम्माननीय’ कहकर की और कहा कि उनके बयान को गलत अर्थों में पेश किया गया. उन्होंने साफ किया कि उन्होंने जो कहा था, वह एक बंगाली मुहावरा था, जिसका शाब्दिक अनुवाद कर भ्रामक अर्थ निकाला गया. मोइत्रा ने कहा, “मुहावरे बेवकूफों के लिए नहीं होते. विरोधी बार-बार मुझे घेरने की कोशिश करते हैं, लेकिन हर बार अदालत और जनता के सामने सच सामने आ जाता है.”
उन्होंने रायपुर पुलिस को टैग करते हुए लिखा, “पिछली बार हाईकोर्ट की फटकार के बाद आपने मुकदमा वापस ले लिया था. भाजपा के आकाओं की सुनना बंद करो, वरना बदनामी ही हाथ लगेगी.” एक अन्य पोस्ट में उन्होंने चेतावनी दी कि “फर्जी मुकदमों से बचें, अदालतें इन्हें पहचान लेती हैं और बाद में सिर झुकाना पड़ता है.”
रायपुर के माना इलाके के रहने वाले गोपाल सामंतों ने मोइत्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. इसके आधार पर पुलिस ने उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 196 और 197 के तहत मामला दर्ज किया. फिलहाल जांच जारी है.
महुआ का बयान
सांसद महुआ ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह अवैध बांग्लादेशी घुसपैठ रोकने में विफल रहे और 2024 लोकसभा चुनावों में भाजपा का “400 पार” का नारा धराशायी हो गया. उन्होंने उदाहरण देते हुए बंगाली कहावत “लज्जाय माथा काटा जावा” का उल्लेख किया, जिसका मतलब है – जिम्मेदारी पूरी न कर पाने पर गहरी शर्मिंदगी महसूस करना.
वहीं, छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने मोइत्रा के बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा कि “इंडिया गठबंधन बौखलाहट में है. प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के खिलाफ अपशब्द विपक्ष की हताशा दर्शाते हैं.”