MERGER; विद्यामितान राज्य अतिथि शिक्षकों को सरकार पर भरोसा
रायपुर, “भारतीय जनता पार्टी” द्वारा घोषित “नियमितीकरण/संविलियन” के विश्वास को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए 26 दिसंबर मंगलवार को मेग्नेटों मॉल में “विद्यामितान राज्य अतिथि शिक्षक” के प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार साहू के नेतृत्व में राज्य स्तरीय बैठक रखी गई। इसमें छतीसगढ़ के सभी 25 जिला के जिला अध्यक्ष, पदाधिकारी, ब्लॉक पदाधिकारी, सक्रिय साथी, सक्रिय वँचित/प्रभावित साथी और कुछ आम विद्यामितान भी शामिल हुए थे। इस मीटिंग का मुख्य उद्देश्य संघठन को एकजुट और मजबूत करना था ।
इसके साथ ही आगामी रणनीति बनाई गई , जिसमें छतीसगढ़ के सभी विधायकों से मिलकर शुभकामनाओ के साथ अपने संविलियन मांग एवं अपनी समस्याओं से अवगत कराना, एवं मंत्रिमंडल के मंत्रियों से मिलना, साथ ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मिलकर मोदी के गारंटी अनुसार १०० दिनों के भीतर संविलियन प्रदान करने हेतु निवेदन किया जाएगा। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राकेश साहू ने आशा व्यक्त किया कि हमें अपनी रणनीति और बीजेपी सरकार पर भरोसा है कि वे अनियमित कर्मचारी विद्यामितान अतिथि शिक्षकों का भविष्य जरूर बनाएंगे।