RMC;नगर निगम का बजट 28 मार्च को प्रातः11 बजे, सामान्य सभा में होगी चर्चा, मोबाइल प्रतिबंधित
बजट

रायपुर, सभापति सूर्यकान्त राठौड़ ने कहा कि नगर निगम रायपुर में 28 मार्च को प्रातः 11 बजे सामान्य सभा आयोजित की गई है। पार्षदगणों, मीडिया प्रतिनिधियों, दर्शकों की बैठक व्यवस्था को सुविधायुक्त बनाने का कार्य, सभी पार्षदगणों को अपने विचार रखने का समान अवसर देंगे, मोबाइल प्रतिबंधित रहेगा। जोन पुनर्गठन प्रस्ताव पर गंभीर चर्चा होगी।
सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़ ने बताया कि नगर निगम रायपुर के मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन के चतुर्थ तल पर स्थित सामान्य सभा सभागार में बैठक होगी। सामान्य सभा सभागार में पार्षदगणों की बैठक व्यवस्था, मीडिया गैलरी में प्रिंट और इलेक्ट्रॉॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों की बैठक व्यवस्था, दर्शकगणों की बैठक व्यवस्था को सुविधायुक्त बनाने का कार्य करवाया जा रहा है. बैठक में सभी पार्षदगणों को अपने विचार रखने का समान अवसर दिया जायेगा. जो पार्षदगण तर्को और तथ्यो पर अपनी बातें रखेंगे, उन्हें नगर निगम सदन में बोलने का उचित अवसर दिया जायेगा. नगर निगम रायपुर के सदन को उच्च गरिमा के साथ संचालित करने का सभी पार्षदगणों के साथ मिलकर प्रयास किया जायेगा.