कानून व्यवस्था

NAXALITE;नक्सलियों के मांद कस्तुरमेटा में खुला नया कैंप,जवानों ने डाला डेरा, IG रैना बोले-नक्सल आतंक से मुक्ति मिलेगी

जगदलपुर, बस्तर के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में नक्सलियों का गढ़ माने जाने वाले सर्वाधिक नक्सल प्रभावित इलाकों में से एक कस्तुरमेटा में 53वीं वाहिनी आइटीबीपी ने नया कैंप स्थापित किया। नक्सल समस्या से ग्रस्त इस क्षेत्र में डीआरजी, जिला बल छत्तीसगढ़ पुलिस व आइटीबीपी के विशेष सहयोग से नवीन कैंप को स्थापित किया गया है।

नक्सल प्रभावित क्षेत्र में नक्सलियों के विरुद्ध प्रभावी रूप से नक्सल विरोधी अभियान संचालन करने के साथ-साथ क्षेत्र की जनता को सड़क, पुल, पुलिया, बिजली आपूर्ति, राशन, आंगनबाडी केंद्र, शिक्षा सुविधा तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से नवीन कैंप को स्थापित किया गया है। संजीव रैना, आइजी आइटीबीपी ने इस अवसर पर स्थानीय लोगों से कहा कि इस क्षेत्र में आइटीबीपी का कैंप खुलने से हजारों ग्रामीणों को नक्सल आतंक से मुक्ति मिलेगी तथा शासन की विकास व कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाया जाएगा। इस क्षेत्र में नवीन कैम्प स्थापित होने से नक्सलियों के गढ़ कहे जाने वाले इस क्षेत्र में निवास करने वाले लोग मुख्याधारा से जुड़ेंगे।

इस अवसर पर संजीव रैना, आइजी आइटीबीपी के साथ राणा यद्धवीर सिंह, उप महानिरीक्षक (भुवनेश्वर), अमित भाटी, सेनानी 53वीं वाहिनी, प्रभात कुमार, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर तथा आइटीबीपी व पुलिस के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button