कानून व्यवस्था
NAXALITE; दंतेवाड़ा में IED ब्लास्ट, CRPF का जवान घायल, सड़क सुरक्षा के लिए निकले थे जवान
जगदपुर, छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां नक्सलियों के द्वारा लगाए गए आइईडी की चपेट में आने से सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया। जवान को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला मालेवाही थाना क्षेत्र के घोटिया मोड़ का है।
मिली जानकारी के अनुसार मालेवाही थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ व थाने के जवान संयुक्त रूप से सड़क सुरक्षा ड्यूटी के लिए निकले थे। जैसे ही जवान घोटिया मोड़ के पास पहुंचे। अचानक आइईडी ब्लास्ट हो गया। इसके चपेट में आने से सीआरपीएफ 195 बटालियन का असिटेंड सब इंस्पेक्टर गिरीश घायल हो गया। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।