NIT; एनआईटी की टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 में मजबूत वैश्विक उपस्थिति

रायपुर, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) रायपुर ने एक बार फिर वैश्विक शिक्षा जगत में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई है। प्रतिष्ठित टाइम्स हायर एजुकेशन (टीएचई) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 में एनआईटी रायपुर ने 1001–1200 की श्रेणी में स्थान प्राप्त किया है। इस रैंकिंग की आधिकारिक घोषणा गुरुवार को की गई। यह उपलब्धि संस्थान की शिक्षा और शोध के क्षेत्र में निरंतर प्रगति तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत पहचान को रेखांकित करती है।
2026 की इस रैंकिंग में एनआईटी रायपुर ने 32.1 से 35.4 के बीच का कुल स्कोर प्राप्त किया, जिससे यह विश्व के शीर्ष 2,191 विश्वविद्यालयों में अपनी स्थिति बनाए रखने में सफल रहा। संस्थान ने कई प्रमुख मानकों पर उल्लेखनीय सुधार दर्ज किया है। वर्ष 2025 की तुलना में एनआईटी रायपुर का शिक्षण स्कोर (Teaching Score) 27.2 से बढ़कर 28.9 और औद्योगिक संपर्क स्कोर (Industry Score) 23.4 से बढ़कर 28.7 हो गया है। ये आंकड़े संस्थान की शैक्षणिक गुणवत्ता, उद्योग सहयोग और समग्र संस्थागत विकास में हुई निरंतर प्रगति को दर्शाते हैं।
यह उपलब्धि एनआईटी रायपुर के बेहतर शिक्षण वातावरण, सशक्त शोध पारिस्थितिकी, उद्योग से घनिष्ठ सहयोग और वैश्विक दृष्टिकोण को प्रोत्साहित करने के सतत प्रयासों का परिणाम है। संस्थान ने नवाचार, अनुसंधान और अंतरराष्ट्रीय साझेदारी के माध्यम से अपनी वैश्विक पहचान को और सुदृढ़ किया है। यह रैंकिंग एनआईटी रायपुर की उस प्रतिबद्धता को दोहराती है जिसके तहत वह भारत के उच्च शिक्षा क्षेत्र को विश्वस्तरीय मानकों तक पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।