POLITICS; मंत्री ओपी चौधरी बताएं वह 6 अधिकारी कौन है? जिसकी गड़बड़ियों की फाइल बनाने के बाद भी कार्रवाई नहीं की गई !
मंत्री

0भाजपा सरकार भ्रष्टाचारियों को संरक्षण दे रही
रायपुर, वित्त मंत्री ओपी चौधरी द्वारा गड़बड़ियों की फाइल बनाने के बाद कार्यवाही नहीं करने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मंत्री ओपी चौधरी को बताना चाहिए कि वे 6 अधिकारी कौन है? जिनकी भ्रष्टाचार ,अनियमितता की फाइल बनाने के बाद उनको एसीबी और ईओडब्ल्यू से जांच कराने का डर दिखाया और फाइल को दबाकर बैठ गए। उन पर कार्यवाही क्यों नहीं की गई ?
उन्होंने कहा कि मंत्री ओपी चौधरी का उन 6 अधिकारियों के साथ क्या सांठगांठ है? क्या ओपी चौधरी की भी फाइल उन अधिकारियों के पास है जिसका उजागर होने का डर सता रहा था? उन अधिकारियों के गड़बड़ियों में चौधरी भी शामिल है इसलिए कार्यवाही करने में हाथ कांप रहे थे? इससे स्पष्ट है कि भ्रष्ट और अनियमितता बरतने वाले अधिकारी कर्मचारियों को भाजपा सरकार का संरक्षण प्राप्त है?
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि जीरो टॉलरेंस की बात करने वाले मुख्यमंत्री अब मंत्री ओपी चौधरी के भ्रष्ट अधिकारियों के फाईल बनाने की सार्वजनिक स्वीकृति और कार्यवाही नहीं करने के बाद तत्काल चौधरी को मंत्री पद से हटाये। उन छह अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे और भ्रष्टाचार की जांच हो।
भाजपा नेताओं की गुंडागर्दी से प्रदेश की जनता त्रस्त
भाजपा नेताओं द्वारा महिलाओं से मारपीट और बलात्कार की धमकी के लगातार आ रही शिकायतों को सत्ता पोषित गुंडागर्दी करार देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि न्यायधानी बिलासपुर और रायपुर में सत्ता के मद में चूर भाजपा के नेता प्रदेश के बहन, बेटियों से मारपीट कर रहे हैं, खुले आम बलात्कार की धमकी दे रहे हैं। बिलासपुर में भाजपा नेता नवीन और राजधानी रायपुर में जवाहर नगर मंडल उपाध्यक्ष सोनू के द्वारा शराब के नशे में मारपीट और मां, बेटी को रेप करवा देने की धमकी साय सरकार के सुशासन की पोल खोलती है, असामाजिक तत्वों में कानून का डर खत्म हो गया है, महिलाओं को खुलेआम बलात्कार करने की धमकी जंगलराज है, भाजपा नेताओं के महिला विरोधी चरित्र का प्रमाण है।