RAILWAY; टिटलागढ़-लखोली सेक्शन में पुल पुनर्निर्माण से इस लाइन की आधा दर्जन ट्रेनें रद्द
ट्रेन

बिलासपुर, सम्बलपुर रेल मण्डल के टिटलागढ़-लखोली एवं टिटलागढ़-सम्बलपुर सेक्शन में पुल पुनर्निर्माण कार्य हेतु ट्रेफिक कम पावर ब्लॉक लेकर कार्य किया जाएगा, इस लिए कुछ गाड़ियो का परिचालन प्रभावित रहेगा । रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु ईस्ट कोस्ट रेलवे के सम्बलपुर रेल मण्डल के टिटलागढ़-लखोली एवं टिटलागढ़-सम्बलपुर सेक्शन में पुल पुनर्निर्माण कार्य हेतु ट्रेफिक कम पावर ब्लॉक लेकर कार्य किया जाएगा । यह कार्य 01अप्रैल से मई, 2025 तक ब्लॉक लेकर कार्य किया जाएगा ।
इस कार्य के फलस्वरुप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली की कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा ।
*नहीं चलने वाली गाडियां
01. दिनांक 01, 04, 08, 11 एवं 15 अप्रैल, 2025 को टिटलागढ़ से चलने वाली 58213 टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेजर नहीं चलेगी ।
02. दिनांक 01, 04, 08, 11 एवं 15 अप्रैल, 2025 को बिलासपुर से चलने वाली 58214 बिलासपुर-टिटलागढ़ पैसेजर नहीं चलेगी ।
03. दिनांक 02, 06, 10, 13, 19, 23 एवं 27 अप्रैल को, 03, 06, 11, 18, 20 एवं 25 मई, 2025 को विशाखापटनम से चलने वाली 58528 विशाखापटनम-रायपुर पैसेजर नहीं चलेगी ।
04. दिनांक 03, 07, 11, 14, 20, 24 एवं 28 अप्रैल को, 04, 07, 12, 19, 21 एवं 26 मई, 2025 को रायपुर से चलने वाली 58527 रायपुर-विशाखापटनम पैसेजर नहीं चलेगी ।
05. दिनांक 02, 06, 10, 13, 19, 23 एवं 27 अप्रैल को, 03, 06, 11, 18, 20 एवं 25 मई, 2025 को रायपुर से चलने वाली 58207 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेजर नहीं चलेगी ।
06. दिनांक 03, 07, 11, 14, 20, 24 एवं 28 अप्रैल को, 04, 07, 12, 19, 21 एवं 26 मई 2025 को जूनागढ़ रोड से चलने वाली 58208 जूनागढ़ रोड-रायपुर पैसेजर नहीं चलेगी ।