Tech

AWARD; डॉ पूनम संजू साहू को मिला उत्कृष्ट प्राध्यापक का सम्मान, कलिंगा यूनिवर्सिटी का आयोजन

सम्मान

रायपुर, कलिंगा यूनिवर्सिटी द्वारा Best HEI teacher award 2025 का आयोजन इस बार दस मई को किया गया, जहां उच्च शिक्षा विभाग के प्राध्यापकों को सम्मानित और नगद पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार की राशि 75000,25000,10000 और 5000 रखी गयी थी। आयोजन में उन प्राध्यापकों को पुरस्कृत किया गया, जिन्होंने 2024-25 में रिसर्च, बुक्स, नवोन्मेषी क्रिया कलाप उच्च शिक्षा में अर्जित की थी।

इसके तहत मुख्य अतिथि द्वारा डॉ पूनम संजू साहू को उत्कृष्ट प्राध्यापक के रुप में सम्मानित किया गया । डॉ पूनम संजू साहू को उनके लोक , जनजातीय संस्कृति पर उत्कृष्ट योगदान हेतु यह पुरस्कार प्रदान किया गया। डॉ पूनम संजू साहू शासकीय नवीन महाविद्यालय माना कैंप में हिंदी विभाग में कार्यरत हैं। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के उच्च शिक्षा विभाग के सचिव एस.भारतीदासन , कलिंगा यूनिवर्सिटी के कुलपति आर.श्रीधर, कुलसचिव उपस्थित थे। समारोह में पूरे छत्तीसगढ़ से शिक्षा विभाग के अलग-अलग क्षेत्रों के प्राध्यापक उपस्थित रहे। 

Related Articles

Back to top button