PM KISAN; किसान सम्मान निधि पर आया बड़ा अपडेट, इस दिन किसानों के खाते में आ जाएगा पैसा
रायपुर, किसानों के लिए खुशखबरी है कि इस माह के अंत तक किसान सम्मान निधि की किश्त पात्र किसानों के बैंक खातों में आने वाली है। किसान सम्मान निधि के पात्र किसानों को दी जाने वाली यह राशि साल में प्रत्यके चार माह के अंतराल में कुल तीन बार में दो-दो हजार रुपये डाली जाती है।
प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई किसान सम्मान निधि याेजना के तहत पूरे वर्ष में किसानों के खाते में डाली जाने वाले कुल छह हजार रुपये कृषि कार्यों जैसे खाद, बीज व दवा आदि के लिए दिए जाते हैं, ताकि किसानों को खाद बीज आदि के लिए परेशान न होना पड़े। किसानों से अपील करते हुए कहा गया है कि शेष किसान अपनी ई केवाइसी 20 फरवरी से पहले गांव में मौजूद सीएचसी सेंटर, मोबाइल से व पीएम किसान एप पर करवा सकते हैं। इसके अलावा किसान कृषि विभाग के गांव वाइज विलेज नोडल अधिकारी (वीएनओ) से संपर्क कर अपनी ई केवाइसी करवा सकते हैं। अगर किसान ई केवाइसी नहीं कराते हैं तो उनको इस योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा।
जिन किसानों ने अपनी भूमि का सत्यापन नहीं कराया है, वो किसाना कार्यालय में आकर या वीएनओ से मिलकर या संपर्क कर अपना भूमि सत्यापन करा सकते हैं। सत्यापन न होने की एवज में जिन किसानों की जो रुकी हुई किश्त है, वह भूमि का सत्यापन करा उक्त योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।