POISON; तीन व्यापारियों की मौत, फूड प्वाइजनिंग की आशंका, दुकान लगाने यूपी व एमपी से आए थे
बिलासपुर, पड़ोसी जिले कोरबा शहर के बुधवारी बाजार मैदान में संचालित डिजनी लैंड मेला में दुकान लगाने वाले तीन व्यवसायियों की मौत हो गई है। शुक्रवार की रात करीब तीन बजे व्यापारियों की हालत बिगड़ी। अचानक पेट दर्द और उल्टी की शिकायत पर दो व्यवसाई को मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। मेडिकल कालेज अस्पताल में इलाज चल रहा था।
हां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। उधर एक अन्य व्यवसाई की मेला में ही मौत हो गई। बताया जा रहा कि रात को तीनों ने एक साथ बैठकर चिकन और अंडा खाया था। मृतकों में कपड़ा व्यवसाई अनिल पांडे, सोहेल खान व समीर शामिल हैं। सभी मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदे के रहने वाले हैं।
शव को जिला अस्पताल प्रबंधन ने मर्चुरी में शिफ्ट कर दिया है। प्राथमिक तौर पर फूड प्वाइजनिंग से मौत होने की संभावना जताई जा रही है। मृतकों के स्वजनों को इस घटना की सूचना देने की कोशिश पुलिस कर रही है।