POLITICS; कांग्रेस के 10 नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से किया निष्कासित
रायपुर, छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस पार्टी ने बड़ा एक्शन लिया है. प्रदेश कांग्रेस के युवा उपाध्यक्ष एवं कवर्धा जिला पंचायत सदस्य तुकाराम चन्द्रवंशी, कवर्धा जिला महामंत्री राजेंद्र मारकंडे, खेदूराम साहू मो. इदरिश खान, चंद्रभान सिंह , जगतारण सिंह , शशीकांत, ठाकुर राम वर्मा,पालन बैस , अशोक वैष्णव सहित 10 नेताओं को जिला अध्यक्ष होरीराम साहू ने 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया है.
बता दें कि निष्कासित हुए सभी लोगों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी विरोधी काम करने का आरोप लगाया था. इसके चलते कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने निष्कासन की कार्यवाही की है. इस मामले में तुकाराम चन्द्रवंशी ने बताया कि मुझे सोशल मीडिया में वायरल पत्र से पता चला कि मुझे पार्टी से बाहर किया गया है, लेकिन मुझे इसकी कोई आधिकारिक रूप से सूचना प्राप्त नहीं हुई है और न ही मुझे अपने पक्ष रखने का मौका दिया गया.