POLITICS; केंद्र ED लगाकर कर रहा सरकार गिराने का काम, हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के विरोध में सड़क पर उतरे आदिवासी
रांची, एजेंसी, ईडी द्वारा हेमंत सोरेन को गिरफ्तार करने के विरोध में पूरे झारखंड में आदिवासी मूलवासी संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। राजनगर में भी आदिवासी मूलवासी संगठन ढोल नागाड़े के साथ सड़क पर उतरे और कुछ समय के लिए हाता चाईबासा मुख्य मार्ग को जाम कर भाजपा और ईडी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
भाजपा के इशारे पर हो रही कार्रवाई
लोगों ने राजनगर सिदो कान्हू चौक एवं मुरुमडीह पुलिया के समीप सड़क को अवरुद्ध कर हेमंत पर ईडी की कार्रवाई के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया।आदिवासी मूलवासी संगठनों ने आरोप लगाया कि यह सब कार्रवाई भाजपा के इशारे पर हो रही है। जहां-जहां विपक्षी पार्टियों की सरकार है। मोदी सरकार उसके पीछे ईडी लगाकर गिराने का काम कर रही है।
आदिवासी मुख्यमंत्री भाजपा को नहीं बर्दाश्त
भाजपा किसी सूरत में विपक्षी पार्टियों के आदिवासी मुख्यमंत्री को देखना नहीं चाहती। वहीं सीओ हरीश चंद्र मुंडा, बीडीओ डांगूर कोड़ा एवं प्रशिक्षु डीएसपी व थाना प्रभारी पूजा कुमारी ने प्रदर्शनकारियों से वार्ता कर जाम हटवाया। इस दौरान कुछ देर के लिए वाहनों की कतार लग गई।